Dhirendra Shastri News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम परिसर में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि आरती के बाद एक टेंट गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. सभी श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे, तभी यह हादसा हुआ. मृतक अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे, क्योंकि शुक्रवार को पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. इस घटना में 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Indore Metro: जादू खत्म! यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट, अब 500 लोग भी नहीं कर रहे सफर
बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा
दरअसल, छतरपुर के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में भारी बारिश हो रही थी, जिसके चलते परिसर में लगा टेंट गिर गया और लोहे का एंगल सिर पर लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे. घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक का नाम श्यामलाल कौशल उम्र 50 बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: MP BJP: बाबा महाकाल के दर्शन के बाद काम संभालेंगे हेमंत खंडेलवाल, सामने हैं 2 चुनौतियां
आरती के बाद हुआ हादसा
बता दें कि हादसा गुरुवार सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद हुआ. एक श्रद्धालु राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के अयोध्या के पास चौरी सिकंदरपुर जिला बस्ती यूपी के रहने वाले हैं और इस घटना में राजेश के ससुर श्यामलाल कौशल उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवाया गया है.
शुक्रवार को है धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन
श्रद्धालु ने बताया कि बुधवार रात परिवार के 6 लोग कार से बागेश्वर धाम आए थे. शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. इससे पहले गुरुवार सुबह सभी तैयार होकर शास्त्री के दर्शन करने पहुंच गए थे. परिजनों द्वारा टेंट से निकाला गया लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर पर लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. राजेश और सौम्या, पारुल, उन्नति समेत 8 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट- हरीश गुप्ता
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!