trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12615842
Home >>Madhya Pradesh - MP

UP के संभल के बाद MP के शाजापुर में मिला प्राचीन हनुमान मंदिर, अय्यूब खान के नाम है जमीन

Ancient Hanuman Temple Found in Shajapur: यूपी के संभल के तरह ही एमपी के शाजापुर में हनुमान जी का प्राचीन मंदिर मिला है. यह मंदिर झाड़ियों में दबा हुआ था. राजस्व विभाग के मुताबिक, जिस जगह पर मंदिर मिला है, उस जमीन के मालिक अय्यूब खां एवं नूर बी हैं. 

Advertisement
UP के संभल के बाद MP के शाजापुर में मिला प्राचीन हनुमान मंदिर, अय्यूब खान के नाम है जमीन
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jan 25, 2025, 08:19 AM IST
Share

Hanuman Temple Found in Shajapur: यूपी के संभल के बाद मध्य प्रदेश के शाजापुर में हनुमान जी का सैकड़ों साल पुराना मंदिर मिला है. यह मंदिर शाजापुर के ग्राम गिरवर में झाड़ियों में दबा हुआ मिला है. जो चार सौ साल पुराना बताया जा रहा है. झाड़ियां होने के चलते इस मंदिर में कोई दर्शन पूजन के लिए नहीं पहुंच पाता है. वहीं, झाड़ियों के बीच मंदिर मिलने के बाद मौके पर राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मौके पर पहुंचे पटवारी

दरअसल, शाजापुर के ग्राम गिरवर में 400 साल पुराना हनुमान जी मंदिर झाड़ियों में दबा हुआ मिला. यह मंदिर नाले के समीप बना हुआ था और इस मंदिर के आसपास झाड़ियां होने से कोई भी पूजा अर्चना या दर्शन करने के लिए नहीं आता था. समाजसेवी राजेश पहलवान ने इस मामले की जानकारी प्रशासन को दी. तब जाकर शुक्रवार को पटवारी ललित कुंभकार मौके पर पहुंचे.

अय्यूब खां एवं नूर बी के नाम है जमीन

मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम और आस पास के लोगों द्वारा मंदिर की सफाई की गई. यहां हनुमान जी एक छोटी सी मंदरी में विराजित थे. ढ़ाई बाय तीन फीट का यह मंदिर नाले के किनारे सर्वे नंबर 616 एवं 617 के बीच स्थित है. इन दोनों सर्वे नंबर के वर्तमान में भूस्वामी अय्यूब खां एवं नूर बी है. पटवारी ने मौके पर पंचनामा बनाया.

जानिए क्या बोले पटवारी

इस मामले में पटवारी ललित कुंभकार ने बताया ग्राम गिरवर में शासकीय रिकॉर्ड में तीन हनुमान मंदिर दर्ज है. दो हनुमान मंदिर की जानकारी सभी को है. लेकिन इस मंदिर का कोई पता नहीं चल रहा था. इस मंदिर तक आने के लिए कोई रास्ता भी नहीं है. यही वजह है कि यहां कोई दर्शन के लिए भी नहीं आता है. यह मंदिर झाड़ियों में दबा हुआ था. इस मंदिर में कोई सेवा पूजा भी नहीं हो रही थी. फिलहाल राजस्व विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. पटवारी ने बताया कि मंदिर के आस-पास मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं. मुस्लिम समाज के लोग यहां किसी को आने जाने से मना नहीं करते हैं. लेकिन रास्ता ना होने के चलते यहां लोग दर्शन पूजा करने नहीं आ पाते हैं. पटवारी के मुताबिक, यह मंदिर शासकीय है. हालांकि यह भी बताया जा रहा कि यह मंदिर अय्यूब खां एवं नूर बी के जमीन पर है. ऐसे में राजस्व विभा द्वारा पूरी तरह से जांच किए जाने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह मंदिर किसके जमीन में है.

संभल में मिल चुके हैं कई मंदिर

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभव में 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला था. इसके अलावा भी संभव में कई प्राचीन मंदिर में मिले हैं. कई ऐसे मंदिर मिले हैं, जो मुस्लिम बाहुल्य इलाकें में थे और यहां सैकड़ों साल से कोई पूजा पाठ नहीं हो रहा था. वहीं, अब एमपी के शाजापुर में अय्यूब खां एवं नूर बी की जमीन में हनुमान जी का प्राचनी मंदिर मिला है. झाड़ियों में दबे होने के हनुमान जी के इस छोटे प्राचीन मंदिर के बारे में लोगों को नहीं पता चलता था.

रिपोर्ट- मनोज जैन, जी मीडिया शाजापुर

ये भी पढ़ें- MP के इस शहर में जमीन के नीचे मिला मंदिरों का समूह, 11 हजार साल पुराना है इतिहास

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}