trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12608039
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP के इस शहर में जमीन के नीचे मिला मंदिरों का समूह, 11 हजार साल पुराना है इतिहास

Shiv Temple Found in Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह में 11 साल पुराने मंदिरों के समूह मिले हैं. इस शिव मंदिर को कलचुरी काल से जोड़कर देखा जा रहा है. पुरात्तव विभाग ने अब तक यहां से शिव गणेश अर्द्धनारीश्वर समेत करीब 35 प्रतिमाएं देवी देवताओं की मिली हैं.

Advertisement
MP के इस शहर में जमीन के नीचे मिला मंदिरों का समूह, 11 हजार साल पुराना है इतिहास
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jan 19, 2025, 05:20 PM IST
Share

Shiv Temple Found in Damoh: यूपी के संभल के बाद मध्य प्रदेश के दमोह में एक साथ कई शिव मंदिरों के समूह मिले हैं. यह मंदिर 11 हजार साल पुराने बताए जा रहे हैं. मिट्टी के टिले के नीचे दबे कलचुरी काल के इस मंदिर को नौवीं शताब्दी का बताया जा रहा है. पुरात्तव विभाग की टीम यहां पिछले 3 महीने से खुदाई का काम कर रही है. 

पुरात्तव विभाग कर रहा खुदाई

दरअसल, दमोह जिले का तेंदूखेड़ा पर्यटन और प्राचीन धरोहर के लिए प्रदेश भर में जाना जाता है. यहां आज भी राजा महाराजाओं के किले मठ बने हुए हैं, जो अनदेखी की वजह से खंडह का स्वरूप ले चुके हैं. हालांकि अब पुरात्तव विभाग की टीम यहां प्राचीन धरोहरों की खोज कर रहा है. इसी क्रम में दमोह के दोनी गांव में पिछले 3 महीने से खुदाई का काम चल रहा है. इस खुदाई में 7 मंदिरों का समूह मिला है. मंदिर की ऊंचाई 70 फीट मानी जा रही है. इन मंदिरों को कलचुरी काल से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मंदिर युवराज देव के शासनकाल के रहे होंगे. 

नए सिरे से होगा मंदिर का निर्माण

पुरात्तव विभाग के नियमों के मुताबिक, खुदाई में मिली मूर्ति या किसी अन्य प्रकार के अवशेष अगर 80 फीसदी तक सुरक्षित मिलते हैं तो उन्हें नए सिरे से तैयार किया जाता है.  पुरातत्व विशेषज्ञ डॉ. रमेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि  खुदाई में जो प्रतिमाएं मिली हैं, उनका अस्सी प्रतिशत भाग सुरक्षित है. ऐसे में खुदाई के दौरान मिले इन प्रतिमाओं को का नया रूप दिया जाएगा. खुदाई में मिली प्रतिमाओं को को रानीदुर्गावती संग्रहालय जबलपुर और दमयंती संग्रहालय दमोह में रखा गया है.

मिली 35 प्रतिमाएं 

इन शिव मंदिरों लगे पत्थर स्थानीय सेंड स्टोन हैं, लेकिन उनकी बनावट और ऊंचाई अलग है. इस मंदिर की प्लिंथ जमीन से ढाई मीटर ऊंची है. इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि मंदिर की ऊंचाई 70 फीट रही होगी. इन मंदिरों में लगे कई पत्थर मौके से गायब मिले हैं.  पुरात्तव विभाग को दोनी गांव से अब तक शिव गणेश अर्द्धनारीश्वर समेत करीब 35 प्रतिमाएं देवी देवताओं की मिली हैं.

ये भी पढ़ें- MP के दमोह में मिला संभल से भी पुराना शिव मंदिर, ऊंचाई और भव्यता जान चौंक जाएंगे आप

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}