Film Tanvi the Great made Tax Free In MP: मध्य प्रदेश सरकार ने अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को टैक्स फ्री कर दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म देखने के बाद इस अहम फैसले की घोषणा की. अभिनेता अनुपम खेर ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि 'तन्वी द ग्रेट' लोगों को काफी पसंद आ रही है. यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज़ हुई थी.
MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म 'तन्वी द ग्रेट'!
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने फिल्म तन्वी द ग्रेट देखने के बाद इसे टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. वहीं एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि अनुपम खेर की यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज़ हुई थी. उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ इसमें अभिनय भी किया है. लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है.
पूरी टीम को हार्दिक बधाई- सीएम मोहन
फिल्म को टैक्स फ्री करते हुए सीएम मोहन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, 'आज भोपाल में सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक अनुपम खेर जी के साथ उनकी फिल्म Tanvi The Great देखने का अवसर मिला. फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं. ऑटिस्टिक बच्ची के संघर्ष, संकल्प व सपनों को समर्पित यह मार्मिक फिल्म ऐसे विशेष बच्चों के प्रति लोगों को और अधिक संवेदनशील, मानवीय एवं सहृदय रहने के लिए प्रेरणा देने वाली है. इस अद्भुत फिल्म के लिए अनुपम खेर जी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं'.
आज भोपाल में सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक श्री @AnupamPKher जी के साथ उनकी फिल्म Tanvi The Great देखने का अवसर मिला। फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।
ऑटिस्टिक बच्ची के संघर्ष, संकल्प व सपनों को समर्पित यह मार्मिक फिल्म ऐसे विशेष बच्चों के प्रति लोगों… pic.twitter.com/8BHZ8xWaXk
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 22, 2025
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!