trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12173947
Home >>Madhya Pradesh - MP

Bhojshala Survey: होली के दिन भी भोजशाला में जारी रहा ASI का सर्वे, जानें 8 घंटे में क्या-क्या हुआ?

Dhar Bhojshala Survey: धार भोजशाला में होली के दिन भी ASI का सर्वे जारी रहा. करीब 8 घंटे तक हुए इस सर्वे के दौरान टीम ने भोजशाला में सोमवार को फिर उत्खनन किया. जानिए अब तक सर्वे के दौरान क्या-क्या हुआ- 

Advertisement
Bhojshala Survey: होली के दिन भी भोजशाला में जारी रहा ASI का सर्वे, जानें 8 घंटे में क्या-क्या हुआ?
Ruchi Tiwari|Updated: Mar 25, 2024, 07:48 PM IST
Share

Dhar Bhojshala ASI Survey: MP हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर धार भोजशाला में ASI का सर्वे जारी है. होली के पर्व पर भी भोजशाला में चौथे दिन सर्वे हुआ. सोमवार को ASI की टीम ने 8 घंटे तक भोजशाला के अंदर और बाहर सर्वे किया. सोमवार को भी एक बार फिर उत्खनन हुआ और सैंपल लिए गए. 

अब तक सर्वे में क्या-क्या हुआ
- भोजशाला को अंदर और बाहर से नापा गया यानी उसकी लंबाई और चौड़ाई का मेजरमेंट मिलाया गया 
- भोजशाला के अंदर बाहर से मिट्टी के सैंपल लिए गए
- खुदाई करके निकाले गए पत्थरों के सैंपल लिए गए, जिससे भोजशाला की उम्र पता की जा सके 
- भोजशाला के अंदर मौजूद पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों को रिकॉर्ड किया और उनके सबूत लिए 
- भोजशाला के बाहरी हिस्से में अबतक 3 पांच से 6 फीट तक के गड्डे खोदे गए हैं, जिससे मिट्टी और पत्थर निकाले गए
- सोमवार को चौथे दिन के सर्वे के दौरान भोजशाला के बाहर कमाल मौला मज्जिद तक मार्किंग की गई 
- मंगलवार को अनुमति के मुताबिक भोजशाला में पूजा-अर्चना होगी. ऐसे में टीम भोजशाला में पिछले हिस्से में सर्वे करेगी 

मंगलवार को होगा पांचवे दिन का सर्वे
मंगलवार को पांचवे दिन का सर्वे होगा.वहीं, MP हाईकोर्ट की इंदौर बेंच द्वारा पहले की तरह भोजशाला में मंगलवार के दिन हिंदू पक्ष के लोगों को पूजा-अर्चना करने की अनुमति है. ऐसे में टीम भोजशाला के पिछले हिस्से में सर्वे करेगी.

6 सप्ताह में पेश करनी है रिपोर्ट
भोजशाला में हाईकोर्ट के आदेश के बाद ASI का सर्वे शुरू हुआ है, जिसकी रिपोर्ट 6 सप्ताह में कोर्ट को देनी है. सर्वे दोनों पक्षों की मौजूदगी में हो रहा है. भोजशाला में सरस्वती मंदिया या मस्जिद को लेकर सर्वे हो रहा है.

ये भी पढ़ें- धार भोजशाला में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित, जानें क्या है विवाद?

आधुनिक मशीनों से हो रहा सर्वे
जानकारी के मुताबिक ASI की टीम भोजशाला परिसर में सर्वे के लिए आधुनिक मशीनों का उपयोग भी कर रही है. टीम परिसर में धीरे-धीरे खुदाई कर बारीकी से सर्वे कर रही है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने लाने के लिए अब कुछ अन्य स्थान पर भी रडार से सर्वे किया जाएगा. 

रिपोर्ट- धार से कमल सोलंकी की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

Read More
{}{}