trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12771030
Home >>Madhya Pradesh - MP

Ratlam: यहां तिलक लगाकर मत आना गोली मार दूंगा, आसिम ने हिंदू नेता को चांटा मारते हुए दी धमकी

Ratlam News: रतलाम में हिंदू नेता को आसिम नामक युवक ने चांटा मार दिया. हिंदू नेता ने आरोप लगाया है कि आसिम ने उन्हें चांटा मारते हुए कहा ये मुस्लिम मोहल्ला है. यहां तिलक लगाकर मत आना गोली मार दूंगा. इस मामले के बाद से वहां भारी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचगे. 

Advertisement
Ratlam: यहां तिलक लगाकर मत आना गोली मार दूंगा, आसिम ने हिंदू नेता को चांटा मारते हुए दी धमकी
Shubham Kumar Tiwari|Updated: May 24, 2025, 09:58 AM IST
Share

Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा शहर में बीती रात उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब मुगलपुरा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया. हिन्दू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर ने आरोप लगाया कि मोहल्ले में तिलक लगाकर आने पर युवक आसिम कुरैशी ने आपत्ति जताई और विवाद के दौरान सूरज के साथ मारपीट की. यही नहीं इस दौरान आसिम के परिवार वालों ने भी इस मामले में साथ दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. हालात को काबू में करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. 

प्रदर्शन के बाद दर्ज हुआ मामला
सूरज महावर द्वारा थाने में की गई शिकायत पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई न करने से नाराज हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना घेराव कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया. इसके बाद हिंदू संगठनों का देर रात तक प्रदर्शन चलता रहा. हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने आसिम कुरैशी और उसके परिवार के सदस्यों पर मामला दर्ज किया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई.

यहां तिलक लगाकर मत आना
हिन्दू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर ने चांटा मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आरोपी आसिम कुरैशी ने उनसे कहा कि यहां तिलक लगाकर मत आना. यह मुस्लिम मोहल्ला है. घर में पिस्टल रखी है. गोली मार दूंगा.

जानिए क्या बोली पुलिस
यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. मामले की जानकारी लगते ही भारी संख्या में पहुंचे हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया और ओवरब्रिज पर जाम लगा दिया. हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है. जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने मीडिया से बातचीत के बताया कि पुलिस ने आरोपी आसिम पिता सलीम कुरैशी निवासी मुगलपुरा समेत उसके पिता, मां व बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल उसका आपराधिक रिकॉर्ड जांचा जा रहा है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

रिपोर्ट- चंद्रशेखर सोलंकी जी मीडिया रतलाम

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की दस्तक, रायपुर-बस्तर समेत इन जिलों में 7 दिनों तक येलो अलर्ट, जानिए कहां होगी सबसे अधिक बारिश

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}