Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक मुस्लिम व्यक्ति के घर की दीवाल पर हिन्दू कटेंगे मुसलमान ज़िंदाबाद जैसा आपत्तिजनक इबारत लिखा पाया गया है. इस इबारत को देखने के बाद घर के मालिक और परिजनों में सनसनी मच गई है. सोशल मीडिया पर भी दीवाल पर लिखी इबारत का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला दमोह जिले के पटेरा थाने के अंतर्गत आने वाले बमनपुरा गाँव का है जहां एक घर की दीवार पर कई जगह आपत्तिजनक शब्द लिखे गए है. दीवार पर लिखा गया है कि, "हिन्दू कटेंगे,मुसलमान जिंदाबाद." इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई इस भड़वाऊ इबारत को देख के दंग है.
पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत
जानकारी के मुताबिक ये घर डॉ शेख रफीक का है जो अपने घर मे ही टेंट हाउस की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. घर की दीवाल पर दरवाजे के ऊपर बाकायदा टेंट हाउस के बारे में लिखा है लेकिन इसी दीवार पर कुछ जगह आपत्तिजनक इबारत लिख दी गई है जिसका वीडियो सामने आया है. एक छोटे से गावँ में लिखे इन नारों ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है. डॉ शेख समेत उनके परिवार वाले भी इस कारनामे से अनजान हैं कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है. उन्होंने पटेरा थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि कोई शरारती तत्व उनके सूने घर मे ऐसी इबारत लिख गया है.
असामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश
इस घटना के बाद आशंका जताई जा रही कि कोई लगातार मध्य प्रदेश में असामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है. दमोह में हिंदू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाने के लिए ऐसी बड़काऊ इबारत लिखी गई है जिसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया. फिलहाल ये घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना के बाद से पुलिस भी चौकन्ना हो गई है और पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है.