trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12812950
Home >>Madhya Pradesh - MP

जब न्यूजीलैंड के कार्यवाहक PM ने गाया भारतीय राष्ट्रगान, धीरेंद्र शास्त्री भी मंच पर थे मौजूद

Baba Bageshwar News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिलहाल विदेश के दौरे पर हैं, जहां वह अलग-अलग देशों की यात्रा के दौरान भागवत कथा सुना रहे हैं. इसी दौरान वह न्यूजीलैंड पहुंचे हैं, जहां उनसे न्यूजीलैंड के पीएम ने भी मुलाकात की है. 

Advertisement
बाबा बागेश्वर से मिले न्यूजीलैंड के पीएम
बाबा बागेश्वर से मिले न्यूजीलैंड के पीएम
Arpit Pandey|Updated: Jun 23, 2025, 05:30 PM IST
Share

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में हनुमान कथा सुना रहे हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन ने भी धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की है. खास बात यह है कि न्यूजीलैंड के पीएम ने कथा शुरू होने से पहले मंच से भारतीय राष्ट्रगान भी गाया, जिसके बाद वह बाबा बागेश्वर से मिल, जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें अपनी पुस्तक भी भेंट की है. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री 17 दिनों के विदेश दौरे पर हैं, जहां वह ऑस्ट्रेलिया और फिजी के बाद अब न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों को हनुमान कथा सुना रहे हैं, जिसमें विदेशी लोग भी शामिल हो रहे हैं. 

न्यूजीलैंड के पीएम ने की तारीफ 

न्यूजीलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन सीमोर ने बाबा बागेश्वर की जमकर तारीफ भी की है. ऑकलैंड में उन्होंने कहा कि आज के दौर में अध्यात्म भी विश्व शांत के लिए जरूरी है, जिस पर न्यूजीलैंड और भारत के बीच परस्पर संबंधों पर चर्चा होती है. वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने भी विश्व शांति के लिए प्रार्थना की और उन्होंने न्यूजीलैंड में भारतीयों को भी संबोधित किया, इस दौरान भारतीय मूल की सांसद परमजीत परमार भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की और स्थानीय भारतीय लोगों के साथ बातचीत की है. 

बाबा बागेश्वर ने विश्व शांति के लिए किया हवन

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विश्व शांति के लिए हवन भी किया. उन्होंने कहा कि दुनिया तीसरे विश्व युद्ध से बचे और शांति बनी रहे. हम हनुमान जी से यही प्रार्थना करते हैं कि विश्व में शांति बनी रहे, साथ ही न्यूजीलैंड और भारत के बीच भी यह प्रेम सदा के लिए बना रहे. न्यूजीलैंड में भी कुछ दिन पहले विचित्र मानसिकता के लोगों ने यहां भी आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन मेरी तो हनुमानजी से प्रार्थना है कि न्यूजीलैंड में संस्कृति और धर्म की शांति बनी रहे, यहां के लोगों में भी एकता बनी रहे और सनातन का यह दीप जगमगाता रहे ताकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह प्यार हमेशा बना रहे. 

बाबा बागेश्वर का ऑकलैंड में रहने वाले स्थानीय लोगों ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का खास स्वागत किया. बता दें कि स्थनीय लोग भी हर दिन बड़ी संख्या में यहां शामिल हो रहे हैं. बाबा बागेश्वर 19 तारीख से यहां कथा कर रहे हैं, 23 तारीख को कथा का आखिरी दिन है. बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समय-समय पर विदेशों में भी कथा करते हैं. (सोर्स दैनिक भास्कर) 

Read More
{}{}