trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12605128
Home >>Madhya Pradesh - MP

प्रयागराज महाकुंभ में होगी बाबा बागेश्वर की एंट्री, हनुमान कथा करेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी एंट्री होने जा रही है. बाबा बागेश्वर तीन दिन तक महाकुंभ में हनुमान कथा करेंगे. 

Advertisement
प्रयागराज महाकुंभ में होगी बाबा बागेश्वर की कथा
प्रयागराज महाकुंभ में होगी बाबा बागेश्वर की कथा
Arpit Pandey|Updated: Jan 17, 2025, 01:47 PM IST
Share

Pandit Dhirendra Krishna Shastri: प्रयागराज में हो रहे 'महाकुंभ' में अब बाबा बागेश्वर भी आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिन तक महाकुंभ में हनुमान कथा करेंगे, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह 24 जनवरी को प्रयागराज पहुंच जाएंगे और महाकुंभ में शामिल होंगे. इस दौरान वह संतों से भी मिलेंगे. बाबा बागेश्वर ने कहा कि वह 'हिंदू जगाओ-हिंदुस्तान बचाओ' के जयघोष के साथ प्रयागराज महाकुंभ में जाएंगे. 

बाबा बागेश्वर करेंगे 3 दिन तक कथा 

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिलहाल बागेश्वर धाम में हैं, जहां उन्होंने बताया कि वह 24 जनवरी के दिन प्रयागराज पहुंच जाएंगे. जहां संगम के सामने तीन दिवासीय श्री हनुमत कथा करेंगे. बाबा का पहले 26 जनवरी से 3 फरवरी तक महाकुंभ में रहने का प्लान था, लेकिन अब वह दो दिन पहले ही महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि संतों की आज्ञा की वजह से वह 24 जनवरी से ही महाकुंभ में अपना डेरा जमाने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP में सीनियर मंत्री पर सियासत, रिश्तेदारों की संपत्ति की जानकारी क्यों जुटा रही IT

2 करोड़ हिंदू भी जाग गए तो देश जाग गया 

बाबा बागेश्वर ने कहा प्रयागराज महाकुंभ में हनुमान कथा कहने का परम सौभाग्य मिला है, इस बार महाकुंभ में जो वह डुबकी लगाएंगे वह हिन्दू बचाओ हिंदुस्तान बचाओ, हिन्दू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ के प्रण और अभियान के साथ लगाई जाएगी. क्योंकि महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से भी ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में अगर उनके आवाह्न पर 2 करोड़ लोग ही जाग गए तो समझो देश जाग जाएगा. 

बता दें कि महाकुंभ में पहला शाही स्नान हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी देशभर से लोग प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए भी संगम के पास तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. क्योंकि कथा में भी लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. ऐसे में यहां पुलिस और मेला समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP के दमोह में मिला संभल से भी पुराना शिव मंदिर, ऊंचाई और भव्यता जान चौंक जाएंगे आप​ 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}