Baba Bageshwar Played Cricket: छतरपुर के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का क्रिकेट प्रेम भी किसी से छिपा नहीं है. धीरेंद्र शास्त्री को जब भी समय मिलता है वह क्रिकेट खेलते हैं. जितने आक्रामक अंदाज में वह मंच से हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते हैं. वैसे ही वह क्रिकेट की पिच पर दिखाई देते हैं. अब उनके क्रिकेट का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें वह जमकर छक्के-चौके लगाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपनी 12 दिवसीय महाराष्ट्र यात्रा पर हैं. संतों-महंतों की भूमि महाराष्ट्र के मुंबई में उनकी कथा चल रही है. पहले दिन श्रीमद्भागवत कथा विराम के बाद, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा परिसर में मौजूद इंडियन कॉर्पोरेशन के गोदाम में बने निवास में कुछ समय रुकने के बाद, वहां मौजूद सेवादारों व सुरक्षा में तैनात महाराष्ट्र पुलिस के साथ क्रिकेट मैच खेला.
एमपी टीम की ओर से बाबा बागेश्वर
जानकारी के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सभी सेवादार और उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी इस क्रिकेट मैच में भाग लिया. एक टीम में महाराष्ट्र पुलिस व निवासी सेवादार थे. वहीं, दूसरी टीम यानी एमपी टीम में बाबा बागेश्वर महाराज उनके सुरक्षाकर्मी और सेवादार थे. एमपी और मुंबई की दोनों टीमों में कुल 9-9 खिलाड़ी थे. यह मैच 6-6 ओवर का खेला गया.
रोचक मुकाबला
बाबा बागेश्वर की एमपी टीम और मुंबई पुलिस की टीम का यह क्रिकेट मुकाबला काफी रोचक था. सबसे पहले मुंबई टीम ने बल्लेबाजी की. इस दौरान मध्य प्रदेश टीम की ओर से बागेश्वर बाबा ने पहले ओवर की गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 9 रन दिए और 1 विकेट लिया. टीम ने तीन ओवर में कुल 30 रन बनाए. चौथे ओवर में पुनः बागेश्वर महाराज ने गेंदबाजी की और 6 बॉल में 3 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. महाराष्ट्र टीम ने 6 ओवर में कुल 48 रन बनाए और मध्य प्रदेश (बाब बागेश्वर महाराज जी की टीम को) को यह लक्ष्य दिया.
रन आउट हुए बागेश्वर महाराज
एमपी की टीम की तरफ से ओपनिंग करने बागेश्वर महाराज और सेवादार सत्यम शुक्ला उतरें. इस दौरान सत्यम शुक्ला ने 38 रनों की साझेदारी की. पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बागेश्वर महाराज रन आउट हो गए. इसके बाद एमपी टीम की ओर से बल्लेबाज सुरक्षाकर्मी दीपेश सोनी आए और अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर 9 विकेट से मैच जीत लिया. यहां आए लोग कथा के साथ-साथ बाबा बागेश्वर महाराज का क्रिकेटर अवतार भी देखा.
प्रशंसकों में उत्साह
बता दें कि मुंबई पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने न केवल अपनी कथाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है, बल्कि क्रिकेट के मैदान पर भी अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि वे न केवल एक आध्यात्मिक गुरु हैं, बल्कि एक बेहतरीन क्रिकेटर भी हैं. उनके इस रूप को देखकर उनके प्रशंसक क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- MP में वक्फ की 90% प्रॉपर्टी विवादों में, पुलिस मुख्यालय भी कब्रिस्तान की जमीन पर; जानिए अब क्या होगा बदलाव
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!