Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से सनातन पदयात्रा लेकर निकले थे, यह यात्रा ओरछा नगरी में आज खत्म होनी है. इसी बीच ओरछा में धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि साल 2025 में फिर पदयात्रा निकालेंगे, ये यात्रा वृंदावन से लेकर दिल्ली तक होगी. बाबा की पदयात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे.
यात्रा का समापन
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भगवान रामराजा सरकार की पूजा अर्चना और दर्शन के उपरांत अपनी 9 दिवसीय हिंदू सनातन पदयात्रा का ओरछा में समापन किया, इसके अलावा बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा इस देश की सबसे भी बड़ी बीमारी जात-पात भेदभाव और छुआछूत के नाम पर जो राजनीतिक रोटियां सेकी जाती हैं, हिंदुओं को लड़वाया जाता है, हिंदुओं को कमजोर किया जाता है, हिंदू बहन बेटी पर अत्याचार किया जाता है, उनकी इज्जत को लूटा जाता है, उसके लिए अब हम सड़कों पर उतरे रहेंगे, जब तक देश एक नहीं होगा, जब तक सब हिंदू एक नहीं हो जाते, जब तक भगवा ध्वज लहराएगा नहीं, जब तक हिंदू जागेगा नहीं पूर्ण रूप से, जब तक हिंदुओं के खून में कट्टर हिंदुत्व का उबाल नहीं होगा, तब तक हम इस देश के लिए आगे अपने आप को समर्पित कर रहे हैं.
इसके अलावा बाबा बागेश्वर ने कहा कि संभल में हरिहर है ASI सर्वे रिपोर्ट सामने आने दो हम प्राण प्रतिष्ठा में जाएंगे, इसके अलावा कहा कि सरकार हमें अनुमति दे तो हम बांग्लादेश में यात्रा निकाल देंगे. साथ ही साथ कहा कि बागेश्वर धाम में कथा कभी- कभी लेकिन गांव- गांव जाकर छेड़ेंगे अभियान, हिंदुस्तान में हिंदू नहीं होगा तो फिर हिंदुस्तान कैसा होगा. हम ईसाई से नहीं मुस्लिम से नहीं विरोध करते हम हर उससे विरोध करते है जो भारत का विरोध करता है, हम भारत को बांग्लादेश नही बनने देंगे.
इसके अलावा कहा कि हर गांव में हिंदू एकता मंडली बनाएंगे, टोलियां बनाएंगे, हिन्दुओ में जातिपाति,छुआ छूत को मिटाने का काम करेंगी हिन्दू एकता कमेटी, बता दें कि देश की सबसे बड़ी बीमारी जात - पात को मिटाने गांव गांव जाएंगे.
रामभद्राचार्य ने दिया ये बयान
उधर, पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा आयोजित हिंदू एकता पदयात्रा के समापन अवसर पर पहुंचे संत रामभद्राचार्य महाराज ने कांग्रेस और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजा खूनी हो गया है सबूत मिल गया है. पंजा चुनाव जीतने वाली प्रियंका के स्वागत में एक निर्दोष गाय को गोली मार दी गई जो लोग अहिंसा की दुहाई दे रहे हैं और उनका नाम ले रहे हैं. प्रियंका गांधी अभी केरल के वायनाड में चुनाव जीती हैं जैसे ही वह जीतीं उनके मीडिया प्रभारी ने उनके सम्मान में एक निरीह गाय को गोली मार दी. वह पहली बार जीतीं उन्होंने हमें सौगात दिया है और बार-बार जीतती रहेंगी तो क्या होगा न गाय बचेगी और न ही हिंदू बचेगा. हम उनको वचन देते है की उनका ये मनोरथ हम सफल नही होने देंगे.