trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12482255
Home >>Madhya Pradesh - MP

चेकिंग के लिए उतरे बागेश्वर सरकार, क्या हुआ जब रोड पर मिला मुस्लिम ड्राइवर

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां खुद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर यातायात पुलिस के साथ सड़क पर उतरे. उन्होंने बागेश्वर धाम आने वाले सवारी वाहनों के चालकों को समझाइश दी.

Advertisement
चेकिंग के लिए उतरे बागेश्वर सरकार, क्या हुआ जब रोड पर मिला मुस्लिम ड्राइवर
Mahendra Bhargava|Updated: Oct 21, 2024, 08:16 PM IST
Share

MP News: छतरपुर के धामिर्क स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने यातायात पुलिस के साथ जागरूकता अभियान की शुरुआत की. यह पहली बार होगा कि सड़क हादसों से परेशान धर्मगुरु ने ऐसा अभियान शुरु किया हो. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ एसपी अगम जैन के साथ थाना पुलिस और यातायात पुलिस के साथ गढ़ा गांव मे आने वाले वाहन चालको को हिदायत दी कि वह श्रदालुओं के साथ टैक्सी मे ओवरलोडिंग न करे और किसी तरह का नशा करके वाहन न चलायें

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पूरे दस्तावेज रखकर वाहन चलायें. यदि कोई भी वाहन चालक इसका उल्लंघन करता है तो पुलिस उस पर कानूनी कारवाई करेगी. जब यह जागरूकता अभियान चल रहा था पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सड़क पर उतर कर वाहन चालकों को समझाईश दे रहे थे. तभी एक मुस्लिम वाहन चालक मिल गया. 

ये भी पढ़ें- हरिद्वार की तर्ज पर होगा MP के इस शहर का विकास, फोरलेन रोड और डेवलपमेंट के लिए मिलेगी जमीन

मुस्लिम चाल के साथ किया ये काम
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उसका नाम पूछकर उससे भी समझाइश दी. उसके पास वाहन चलाने का लाइसेंस नहीं था तो उन्होंने पहले लाइसेंस बनवाने की बात कहकर उससे समझाया. उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम वाहन चालक चार महीने से बिना लाइसेंस से वाहन चला रहा था. उसका चालान होगा और समिति अब ऐसे नशा कर वाहन चलाने और नशा करने वालों पर समिति जुर्माने की भी कार्रवाई करेगी. वहीं एसपी का कहना है कि बागेश्वर धाम आते समय वाहन हादसे अधिक होते थे. इसलिए अब मंगलवार और शनिवार को चैकिग चलाकर इस पर कड़ाई से पालन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- आज तक नहीं कोई नहीं ढूंढ पाया इस गुफा का छोर, यहां से है चार धाम का जाने रास्ता!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}