trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12498961
Home >>Madhya Pradesh - MP

हम भगवाए हिंद मांग लिए तो आग लग गई... हिंदू एकता, महाकुंभ पर धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी ये बड़ी बात

MP News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर बाबा ने महाकुंभ में मुस्लिमों की दुकानों और हिंदू एकता को लेकर बयान दिया है, जानिए क्या कुछ बाबा ने कहा है. 

Advertisement
हम भगवाए हिंद मांग लिए तो आग लग गई... हिंदू एकता, महाकुंभ पर धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी ये बड़ी बात
Updated: Nov 03, 2024, 01:50 PM IST
Share

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. आए दिन बाबा कोई न कोई ऐसा बयान देते हैं जो सोशल मीडिया पर छा जाता है, एक बार बाबा ने महाकुंभ प्रयागराज में लगने वाली मुसलमानों की दुकानों को लेकर बयान दिया है. बाबा ने कहा है कि जो सनातन परंपरा को नहीं जानते वो संतों का सम्मान क्या खाक करेंगे. उससे द्वंद पैदा होगा और विद्रोह पैदा होगा. इसके अलावा बाबा ने क्या कुछ कहा जानते हैं. 

ये बोले बाबा 
महाकुंभ में मुसलमानों को दुकान लगाने की पाबंदी की मांग पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो सनातन परंपरा को नहीं जानते वो संतों का सम्मान क्या खाक करेंगे. उससे द्वंद पैदा होगा और विद्रोह पैदा होगा. पिछले दिनों जिस तरह थूक कांड हुआ, रामचरित मानस को जलाया गया, पालघर के संतों को निर्दयता के साथ मारा गया, देवी दुर्गा पंडालों में आग लगाया गया, इसका मतलब ये एंटी सनातन हैं, इन्हें सनातन से दिक्कत है, तो यहां उनका क्या काम है. मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है. 

इसके अलावा बाबा ने हिंदुओं की एकजुटता को लेकर कहा कि अगर बांटोगे तो फुटकर-फुटकर कर काटोगे. एक साथ सभी हिन्दू रहेंगे तो नानी याद आ जायेगी तोड़ने वालों की, साथ ही साथ कहा कि वो गजवाये हिन्द मांगते थे, हम भगवाए हिन्द मांग लिए तो आग लग गई. 

की थी ये मांग 
बीते दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 'तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी के लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया था या फिर इसका इस्तेमाल किया गया था, अगर यह जानकारी सत्य है, तो यह बहुत बड़ा अपराध है निश्चित रूप से भारत के सनाततियों के खिलाफ सुनियोजित तरीके से किया गया षड्यंत्र है, इस प्रकार का इस प्रकार का कृत्य करके भारत के सनातनियों का धर्म भ्रष्ट करने का पूर्ण रूप से तैयारी की गई है, हम तो चाहेंगे कि वहां की सरकार शक्त से शक्त कानून बनाकर उन दोषियों को फांसी की सजा दे.'

ये भी पढ़ें: MP में नौकरियों की बहार; यहां बनेंगे वंदे भारत स्लीपर कोच, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}