Farmer Protest in Barwani: बड़वानी-राजपुर स्थित लोअर गोई परियोजना कार्यालय पर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. किसान नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. जब अधिकारियों ने किसानों का ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया, तो किसानों ने अपने साथ लाए बैल को ही ज्ञापन सौंप दिया. इसके साथ ही उन्होंने ज्ञापन की एक कॉपी कार्यालय की दीवार पर भी चस्पा कर दी. किसानों का कहना था कि जब अधिकारी किसानों की सुनवाई नहीं कर रहे, तो अब उन्हें बैल से ही बात करनी चाहिए.
भारतीय किसान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष और सम्भागीय सदस्य मंसाराम पंचोले ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में कपास, मक्का और सब्जियों की खेती होती है, लेकिन इन दिनों खेतों में पानी की भारी कमी है. नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने के कारण समय पर बोवनी नहीं हो पा रही है, जिससे किसान बहुत चिंतित हैं. पंचोले ने कहा कि प्रशासन को पहले से इस बात की जानकारी थी कि सिंचाई का समय नजदीक है, फिर भी कोई तैयारी नहीं की गई. किसानों का यह भी आरोप है कि पानी को लेकर प्रशासन की ओर से अनदेखी की जा रही है, जिससे खेती पर सीधा असर पड़ रहा है.
फसल हो सकती है बर्बाद
उन्होंने यह भी बताया कि 15 तारीख को एसडीएम से मुलाकात कर इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई थी और मांग की गई थी कि एक सामूहिक बैठक बुलाई जाए, जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. लेकिन अफसोस की बात है कि इस दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. किसानों का धैर्य अब जवाब देने लगा है और उन्हें डर है कि यदि जल्द नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया, तो पूरे सीजन की फसल बर्बाद हो सकती है.
बड़े स्तर पर करेंगे प्रदर्शन
मंसाराम पंचोले ने साफ शब्दों में कहा कि लोअर गोई परियोजना का पानी इस इलाके के किसानों के लिए जीवनदायिनी है. यही समय है जब मक्का और कपास की बोवनी होती है और अगर पानी की आपूर्ति नहीं हुई, तो हजारों किसान प्रभावित होंगे. उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द से जल्द पानी नहीं छोड़ा गया, तो किसान मजबूर होकर और बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. (रिपोर्टः वीरेंद्र वासिंदे/ बड़वानी)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!