trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12815633
Home >>Madhya Pradesh - MP

जब प्रशासन ने नहीं सुनी, तो हनुमान जी से की फरियाद, महिलाओं ने बजरंगबली को सौंपा ज्ञापन

MP News-बड़वानी के एक गांव में ग्रामीणों ने कलेक्टर के साथ-साथ भगवान हनुमान को भी ज्ञापन सौंपा. ग्रामीण अवैध रूप से बिक रही शराब के कारण परेशान हो चुके हैं, जिसे युवा पीढ़ी बड़ी मात्रा में सेवन कर रही है.   

Advertisement
जब प्रशासन ने नहीं सुनी, तो हनुमान जी से की फरियाद, महिलाओं ने बजरंगबली को सौंपा ज्ञापन
Harsh Katare|Updated: Jun 25, 2025, 02:43 PM IST
Share

Barwani News-मध्यप्रदेश के बड़वानी के छोटा जुलवानिया गांव के लोगों ने कलेक्टर को तो ज्ञापन सौंपा ही, साथ ही हनुमान जी को भी एक ज्ञापन सौंपा. अवैध रूप स शराब की बिक्री और युवाओं में ज्यादा सेवन के चलते आ रही परेशानियों से त्रस्त होकर महिलाएं हनुमान जी की शरण में पहुंच गईं. ग्रामीणों ने अवैध बिक रही शराब से आ रही परेशानियों के चलते हनुमान जी को भी एक ज्ञापन सौंपा है. 

हनुमान जी को ज्ञापन सौंपने से पहले महिलाओं और युवाओं ने कलेक्टर की जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपा.

शराब ने बिगाड़ा गांव का माहौल
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रूप से बिकने वाली शराब के चलते गांव में हिंसक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं. नशा इतना हावी है कि पुरुष मजदूर महिलाओं की आमदनी छीनकर उसकी शराब पी रहे हैं. साथ ही बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं. किशोर और युवाओं को भी शराब की लत लगती जा रही है. थाने और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं निकला है. 

कलेक्टर ने दिलाया भरोसा
एक ग्रामीण ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग ने शिकायतों के बाद गांव में आकर छोटी-मोटी कार्रवाई की है. लेकिन कार्रवाई के बाद भी शराब की बिक्री शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी गांव वासवी और रोजानी में पूरी तरह से शराब बंद है. उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने गुंचा सनोबर ने उन्हें कार्रवाई के लिए पूरी तरह से आश्वास्त किया है. 

हनुमान जी को दिया ज्ञापन
शराब की बिक्री से परेशान होकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि हर फोरम में शिकायत करने के बाद उन्होंने कलेक्टर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में इसलिए ज्ञापन सौंपा है कि यहां से निश्चित तौर पर उन्हें मदद मिलेगी. कलेक्टर के आश्वासन के बाद ग्रामीणों को कार्रवाई की उम्मीद है. 

यह भी पढे़-MP में BJP को जल्द मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष, रेस में शामिल नेता का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}