trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12820237
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP News: मधुमक्खियों ने उजाड़ा घर! पत्नी को बचाने गए पति की मौके पर ही थम गई सांसे, फिर...

MP News: शहडोल में मधुमक्खियों के जानलेवा हमले में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है.

Advertisement
MP News: मधुमक्खियों ने उजाड़ा घर! पत्नी को बचाने गए पति की मौके पर ही थम गई सांसे, फिर...
Ranjana Kahar|Updated: Jun 29, 2025, 01:58 PM IST
Share

Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई है. यहां एक छोटी सी मधुमक्खी ने एक खुशहाल घर को उजाड़ दिया. मधुमक्खियों ने एक महिला पर ऐसा हमला किया कि उसे बचाने गए पति की जान चली गई. पत्नी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana Update: लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपड़ेट! इस शर्त पर महिलाओं को मिलेंगे 5000 रुपए

 

पत्नी पर मधुमक्खियों ने किया हमला
दरअसल, शनिवार को शहडोल जिले के खंडहरी गांव की 55 वर्षीय महिला जब घने जंगल में मवेशी चरा रही थी, तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. उसकी चीख-पुकार सुनकर उसका 60 वर्षीय पति मदद के लिए दौड़ा और कंबल ओढ़ाकर अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की. पत्नी को बचाने की कोशिश में पति खुद मधुमक्खियों के जानलेवा हमले का शिकार हो गया. मधुमक्खियों के डंक से शरीर में जहर फैलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायल पत्नी को आनन-फानन में जयसिंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: MP के तीर्थ यात्री कर पाएंगे दक्षिण भारत की यात्रा, IRCTC चला रहा स्पेशल ट्रेन, इन लोगों को मिल रही छूट

 

महिला की हालत गंभीर
पुलिस के मुताबिक महिला का नाम सियावती है. मधुमक्खियों के झुंड ने एक साथ उस पर हमला कर दिया था. पत्नी की आवाज सुनकर उसके 60 वर्षीय पति समयलाल उसकी मदद के लिए दौड़े. लेकिन मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग मौके पर ही गिर पड़े और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला के शरीर पर मधुमक्खी का जहर फैल गया है। महिला का इलाज जारी है लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. (सोर्स-ईटीवी भारत)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}