Soyabean Farming Tips: अगर आप मध्य प्रदेश के किसान हैं और खरीफ सीजन में मुनाफे वाली फसल की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, MP के मालवा अंचल में खासकर उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर और आगर मालवा जिलों में सोयाबीन की खेती सबसे ज्यादा की जाती है. यहां की जलवायु और मिट्टी इस फसल के लिए उपयुक्त मानी जाती है. कृषि विशेषज्ञों का भी मानना है कि मई का महीना इसकी बुवाई के लिए सबसे सही वक्त है.
कृषि एक्सपर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, सोयाबीन एक ऐसी तिलहनी फसल है, जो अच्छी देखभाल के साथ प्रति एकड़ 8 से 12 क्विंटल तक उपज दे सकती है. इसकी बुवाई के लिए अच्छी जल निकासी वाली काली मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है. खेत की तैयारी में दो-तीन गहरी जुताई करें और पाटा लगाकर मिट्टी को भुरभुरी बना लें. इस फसल को गर्मी से पहले बोना जरूरी है, ताकि मॉनसून के आते ही इसका अंकुरण तेजी से हो सके.
इस तरीके से करें बुवाई
बुवाई से पहले बीज को राइजोबियम कल्चर और ट्राइकोडर्मा जैविक फफूंदनाशक से उपचार करना चाहिए. इससे फसल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. एक एकड़ में लगभग 25–35 किलो किस्म अनुसार की जरूरत होती है. बीज को कतारों में 45 सेमी की दूरी पर और पौधों को 10 सेमी की दूरी पर बोना चाहिए. इससे पौधों को बढ़ने की पर्याप्त जगह मिलती है और खरपतवार नियंत्रण में भी आसानी रहती है.
3 से 4 बार करें सिंचाई
सोयाबीन की फसल को 3-4 सिंचाइयों की जरूरत होती है. पहली सिंचाई फूल आने पर और दूसरी सिंचाई फलियों के बनने के समय करें. इस दौरान खेत की निगरानी बहुत जरूरी होती है क्योंकि पत्ती खाने वाले कीट और इल्लियां नुकसान पहुंचा सकती हैं. जरूरत पड़ने पर जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करें.
फसल से अच्छी इनकम
कटाई उस समय करें जब 85% फलियां सूखकर पीली हो जाएं. देरी करने से दाने झड़ सकते हैं. एक एकड़ में सही देखभाल के साथ 10 क्विंटल तक उत्पादन मिल सकता है. मालवा अंचल में किसान इस फसल से हर साल अच्छी आमदनी कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मूंग या उड़द? गर्मियों में चंबल इलाके में किस फसल की करें खेती, जानें तरीका
अगर आप खेती से जुड़ी सटीक जानकारी चाहते हैं. तो किसान भाई अपने नजदीकी कृषि विभाग या कृषि विज्ञान केंद्र में जरूर संपर्क करें. मध्य प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!