trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12706400
Home >>Madhya Pradesh - MP

काम छोड़कर ताश खेल रहा था कर्मचारी, जैसे ही चली 'इक्के' की चाल, पहुंच गए कलेक्टर साहब, फिर...

MP News-बैतूल में एक सरकारी कर्मचारी को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. कर्मचारी काम करने की जगह ताश खेल रहा था, साथ ही तीन और कर्मचारियों का वेतन भी काटा गया है.   

Advertisement
काम छोड़कर ताश खेल रहा था कर्मचारी,  जैसे ही चली 'इक्के' की चाल, पहुंच गए कलेक्टर साहब, फिर...
Harsh Katare|Updated: Apr 05, 2025, 11:10 AM IST
Share

Madhya Pradesh News-अक्सर सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी लोगों का काम करने के जगह आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच में कई कर्मचारी जनता का काम करने जगह ताश भी खेलने लगते हैं. ऐसा ही कुछ मामला बैतूल से सामने आया है, जहां कुछ कर्मचारी कलेक्टर के हाथ चढ़ा गए. इसके बाद कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया. 

इसके अलावा तीन और कर्मचारियों का भी वेतन काटा गया है. 

ताश खेल रहा था कर्मचारी
दरअसर, शुक्रवार को कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी अचानक कार्यालयों का निरीक्षण करके निकल गए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ट्राइबल ऑफिस में एक कर्मचारी को कम्प्यूटर पर ताश खेलते हुए पाया गया. ऑफिस में काम के समय कर्मचारी को ताश खेलते देखकर कलेक्टर ने उन पर कार्रवाई की. इसके बाद उन्होंने तुरंत कर्मचारी को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया.

जमकर लगाई क्लास
निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर आदिम जाति कार्य विभाग के कार्यालय में पहुंचे. वहां उन्होंने कर्मचारी जगदीश कुबड़े को कंप्यूटर पर ताश खेलते हुए पाया. यह देखकर कलेक्टर ने सीधा एक्शन लिया और कर्मचारी को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया. कलेक्टर ने ऑफिस टाइम में काम की जगह ताश खेलने पर कर्मचारी की जमकर क्लास ली. उन्होंने कहा कि ऑफिस टाइम में काम करना चाहिए, ताश नहीं खेलना चाहिए. 

तीन कर्मचारियों का काटा वेतन
कलेक्टर की अचानक राउंड पर निकलने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. लापरवाही मिलने पर तीन और कर्मचारियों का वेतन काटने का आदेश में भी कलेक्टर ने दिया. कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी दोपहरन में सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस के काम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अलग-अलग कार्यालयों में गए थे. 

यह भी पढ़े-MP में बिजली कंपनियों के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा फायदा, जल्द लागू होगी ये खास योजना

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}