trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12271423
Home >>Madhya Pradesh - MP

Betul News: भीषण गर्मी में मिलावट का खेल, ट्रेन में लस्सी के नाम पर बेची जा रही थी ये चीज, ऐसे हुआ पर्दाफाश

MP News: बैतूल में लस्सी के नाम पर दूषित पानी बेचने का मामला सामने आया है. ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत रेलवे प्रबंधन से की है.  

Advertisement
Betul News: भीषण गर्मी में मिलावट का खेल, ट्रेन में लस्सी के नाम पर बेची जा रही थी ये चीज, ऐसे हुआ पर्दाफाश
Ranjana Kahar|Updated: May 31, 2024, 01:25 PM IST
Share

Madhya Pradesh News In Hindi: हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं और इस दौरान वे रेलवे स्टेशनों पर बिकने वाली लस्सी भी खरीदते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जो लस्सी पी रहे हैं वह असली है या नकली? दरअसल, ताजा मामला बैतूल रेलवे स्टेशन पर सामने आया है. जहां जीटी एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे एक यात्री ने बैतूल रेलवे प्रबंधन से ट्रेन के पेंट्रीकार संचालक द्वारा लस्सी के नाम पर दूषित पानी बेचने की शिकायत की है. यात्री की शिकायत के बाद रेलवे विभाग हरकत में आया और कहा जा रहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ट्रेन में लस्सी के नाम पर बेचा जा रहा था दूषित पानी
दरअसल मामला ट्रेन नंबर 12615 जीटी एक्सप्रेस का है. जहां एक व्यक्ति गुटुर से बैतूल जा रहा था. इस दौरान उसने ट्रेन में पेंट्रीकार अटेंडेंट से लस्सी खरीदी. लस्सी सीलबंद नहीं थी. व्यक्ति को शक हुआ क्योंकि यह हाथ से बनी लस्सी थी और जब उसने लस्सी खोली तो उसमें केवल दूषित पानी मिला.

लस्सी के नाम पर स्वास्थ से खिलवाड़
लस्सी के नाम पर यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा था. यात्री ने इसकी शिकायत पेंट्रीकार अटेंडेंट से भी की, लेकिन अटेंडेंट ने यात्री की एक न सुनी. जिसके बाद यात्री ने लस्सी लेकर बैतूल स्टेशन प्रबंधक से इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद प्रबंधक ने इटारसी रेलवे को इसकी जानकारी दी. स्टेशन प्रबंधक की मानें तो रेलवे ने पेंट्रीकार संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें: RGPV घोटाले की जांच में ED की एंट्री, करोड़ों के फर्जीवाड़े में अहम दस्तावेजों की तलाश

 

ट्रेनों में बढ़ रहे हैं मिलावट के मामले!
बता दें कि ट्रेनों में मिलावट के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. कभी पानी में मिलावट तो कभी खाने में. दूषित खाने से लोगों के बीमार होने का खतरा बना रहता है. अगर आप भी ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो बाहर का खाना खाने से बचें क्योंकि इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और ऐसे में दूषित चीजें खाना या पीना शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है.

 

रिपोर्ट- रूपेश कुमार

Read More
{}{}