Groom Beaten up-मध्यप्रदेश के बैतूल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां लव मैरिज के बाद सरकारी योजना में शादी करने पहुंचे दूल्हे के साथ दुल्हन पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं वे दुल्हन को छुड़ाकर भी ले गए. यह ड्रामा शहर के अंबेडकर चौक पर करीब 15 मिनट तरक चलता रहा.
मारपीट की इस घटना के बाद दूल्हे ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है.
4 महीने पहले की थी शादी
बता दें कि बैतूल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत 740 जोड़ों की शादी हुई. इन्ही में से एक दूल्हा राजेंद्र गोहे मुलताई के उमनपेट गांव का रहने वाला है. उसने गेहूरास गांव की युवती से चार महीने पहले घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों लिव इन में रहने लगे. उन्होंने घर से भागने के बाद आर्य समाज और मंदिर में शादी कर ली थी.
शादी के रस्मों के बाद मारपीट
शुक्रवार को जब सरकारी योजना में शादी हुई तो इसमें यह जोड़ी भी शामिल हुआ. जहां उन्होंने विवाह समारोह में शादी की सभी रस्में पूरी की, आयोजन के बाद जब विदाई का समय आया तो दुल्ह पक्ष के लोग वहां पहुंच गए. उन्होंने दूल्हा पक्ष से विवाद शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गया. दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस झगड़े में दूल्हा और उसके पिता घायल हो गए.
पुलिस ने किया बीच बचाव
पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया. इससे पहले ही दुल्हन पक्ष के लोग दुल्हन को अपने साथ लेकर वहां से भाग निकले. घायल अवस्था में वर पक्ष थाने पहुंचा और वधू पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल टेस्ट कराया है. थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. वधू पक्ष के लोगों को भी थाने बुलवाया गया है.
यह भी पढ़े-बकरियां देखते ही लग्जरी कार लेकर पहुंच जाते थे यह लोग, फिर होता था ऐसा, CCTV से खुला राज
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!