trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12709727
Home >>Madhya Pradesh - MP

मजदूर को मिला 314 करोड़ का नोटिस, देख बीमार हो गई पत्नी, बोला-सपने में नहीं देखे इतने पैसे

MP news-बैतूल में इनकम टैक्स विभाग ने 314 करोड़ की रिकवरी का नोटिस एक मजदूर को भेज दिया. इस नोटिस को देखकर मजदूर की पत्नी बीमार हो गई. अब शख्स इनकम टैक्स विभाग के चक्कर काट रहा है.   

Advertisement
मजदूर को मिला 314 करोड़ का नोटिस, देख बीमार हो गई पत्नी, बोला-सपने में नहीं देखे इतने पैसे
Harsh Katare|Updated: Apr 08, 2025, 11:21 AM IST
Share

Betul News-मध्यप्रदेश के बैतूल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मजदूर को इनकम टैक्स विभाग ने 314 करोड़ की टैक्स रिकवरी का नोटिस भेज दिया है. ये नोटिस महाराष्ट्र आयकर विभाग ने मुलताई के अंबेडकर वार्ड के निवासी चंद्रशेखर पंडितराव कोहाड को जारी किया है.

इस नोटिस को देख शख्स की पत्नी पहले से ज्यादा बीमार हो गई, वहीं वो खुद भी मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं. 

मिला करोड़ों का नोटिस
दरअसल, नागपुर इनकम टैक्स विभाग ने मुलताई के अंबेडकर वार्ड के निवासी चंद्रशेखर पंडितराव कोहाड को 314 करोड़ रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के बाद चंद्रशेखर की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. पहले से बीमार पत्नी और बीमार हो गई है, खुद भी मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं. साथ ही इनकम टैक्स विभाग के चक्कर काटने में पैसा और समय बर्बाद हो रहा है.

मजदूर है चंद्रशेखर
चंद्रशेखर कोहाड पेशे से ठेकेदार हैं, जो मकानों में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि जब से होश संभाला, मेहनत मजदूरी ही कर रहा हूं। काम करते-करते मिस्त्री बन गया। आठ-दस साल पहले मकान बनाने के काम के छोटे-छोटे ठेके लेना शुरू किए. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता की उन्हें ये नोटिस क्यों भेजा गया है. 

नोटिस के बाद हुए परेशान
चंद्रशेखर का कहना है कि वो नहीं जानते हैं कि उनके साथ क्या हो रहा है. इतना तो जानता ही हूं कि हो कुछ बड़ा रहा है. जिंदगी बद से बदतर होती जा रही है. जब से नोटिस मिला है, बीमार पत्नी की हालत और ज्यादा खराब हो गई है. उन्होंने बताया कि 2 साल पहले भी इसी तरह का एक नोटिस मिला था, जिसे लेकर नागपुर में इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस में आवेदन दिया था. 

दोबारा मिला नोटिस 
उन्होंने बताया कि वो मुलताई में किराए के मकान में रहते हैं, रोज मजदूरी कर घर का खर्चा चलाते हैं. उनका कहना है कि इतनी संपत्ति उनके पास कहां से आएगा, इतना पैसा तो सपने में भी नहीं देखा है. काम की तलाश में नागपुर छोड़ दिया. लेकिन, ये नोटिस मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा. यहां भी आ गया. नोटिस मिलने के बाद परिवार के सब लोग परेशान हैं. 

वार्ड में नहीं है रिकॉर्ड
महाराष्ट्र आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद मुलताई नगर पालिका के अधिकारी हरकत में आए. उन्होंने आयकर विभाग द्वारा बताए गए अंबेडकर वार्ड निवासी चंद्रशेखर पंडितराव कोहाड ​​​​​को तलाश किया. लेकिन यहां और बड़ा खुलासा हुआ. नगर निगम ने आयकर विभाग को बताया कि चंद्रशेखर पंडितराव कोहाड के नाम पर उनके यहां संपत्ति दर्ज नहीं है. इस नाम के व्यक्ति का नगर पालिका में रिकॉर्ड नहीं है, न ही मतदाता सूची में भी इस नाम का व्यक्ति है. 

यह भी पढ़े-MP में किसान होंगे मालामाल, फिर मिलेगा बोनस, मोहन सरकार ने बनाया नया मास्टरप्लान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}