Betul Waqf Board: बैतूल जिले में सर्व हिंदू समाज ने वक्फ बोर्ड पर 55 एकड़ सरकारी वन भूमि पर कब्जा करने और मज़ार बनाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. सर्व हिंदू समाज का आरोप है कि वक्फ बोर्ड ने अनधिकृत रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा किया है और बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. सर्व हिंदू समाज ने वक्फ बोर्ड को समाप्त करने या सनातन बोर्ड के निर्माण की मांग की है. कलेक्टर ने बताया कि उमरी दरगाह को लेकर शिकायतें मिली हैं और मामले की जांच की जा रही है.
भारत में वक्फ बोर्ड के पास पाकिस्तान के बराबर जमीन, हज कमेटी के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
बुरहानपुर में वक्फ संशोधन बिल पर अनोखी 'जंग', जानिए क्या है QR vs QR?
लैण्ड जिहाद का आरोप
दरअसल, बैतूल जिले में आज सर्व हिंदू समाज ने वक्फ बोर्ड के नाम पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने और समाज विशेष द्वारा बैतूल जिले में लैण्ड जिहाद करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. सर्व हिंदू समाज ने बैतूल नगर के करीब उमरी गांव में वक्फ बोर्ड के नाम पर 55 एकड़ जमीन अनधिकृत रूप से कब्जा करने और सरकारी वन भूमि पर कब्जा कर मज़ार बनाई जा रही है, जिन्हें हटाने की मांग सर्व हिंदू समाज द्वारा की गई है.
घुसपैठियों और अतिक्रमण का आरोप
बता दें कि सर्व हिंदू समाज ने बैतूल जिले में अवैध रूप से बांग्लादेशी घुसपैठियों, यूपी, बिहार और महाराष्ट्र से मुस्लिमों के आने की बात भी कही है. सर्व हिंदू समाज ने धर्म विशेष के लोगों द्वारा किए गए सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हटाने और वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग को लेकर आंदोलन किया है. सर्व हिंदू समाज के युवाओं की मानें तो वक्फ बोर्ड के पास पहले 4 लाख वर्ग किलोमीटर ज़मीन थी, जो अब 9 लाख वर्ग किलोमीटर हो गई है. वक्फ बोर्ड का अपना कानून है, वह जहां जिस जमीन पर हाथ रखते हैं, वह जमीन उनकी हो जाती है. हमारी भी मांग है कि सनातन बोर्ड का निर्माण किया जाए या वक्फ बोर्ड को समाप्त किया जाए. इस मामले में बैतूल कलेक्टर का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद ने उमरी दरगाह को लेकर शिकायत की है, जिसे हम विश्लेषण कर रहे हैं.
रिपोर्ट: रूपेश कुमार (बैतूल)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!