trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12792399
Home >>Madhya Pradesh - MP

कभी था पॉश इलाका, अब खंडहरों में तब्दील, MP में 1500 घरों की कॉलोनी बनी चोरों का अड्डा!

MP News: बैतूल जिले के सारणी में स्थित सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की आवासीय कॉलोनी कभी पॉश इलाके के नाम से जानी जाती थी. लेकिन अब यहां चोरों का कब्जा है. आलम यह है कि पूरी कॉलोनी खंडहर हो चुकी है. यहां के खिड़की दरवाजे सब गायब हो गए हैं. 

Advertisement
कभी था पॉश इलाका, अब खंडहरों में तब्दील, MP में 1500 घरों की कॉलोनी बनी चोरों का अड्डा!
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 08, 2025, 06:50 PM IST
Share

Betul News: बैतूल जिले की औद्योगिक पहचान सारणी अब खंडहरों में तब्दील होती जा रही है. सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की वो कॉलोनी, जहां कभी हजारों कर्मचारी और अधिकारी रहते थे, अब वीरान और उजड़ी पड़ी है. कभी चहल-पहल से भरी इस कॉलोनी की गिनती पॉश इलाके के रूप में हुआ करती थी. लेकिन अब केवल खामोशी और बर्बादी की गूंज सुनाई देती है.

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, सारणी स्थित सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की आवासीय कॉलोनी में कभी करीब 1500 क्वार्टर थे. इनमें से अधिकांश अब खंडहर बन चुके हैं. इन आवासों के दरवाजे, खिड़कियां, लोहा, ईंट और जरूरी सामग्री चोरों और कबाड़ियों द्वारा कब का निकाल लिया गया है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के खाली हुए आवासों में चोरी आम बात हो गई है. चोर बेखौफ होकर दिनदहाड़े कॉलोनी में दाखिल होते हैं और दरवाजे-खिड़कियां उखाड़कर ले जाते हैं. हालत ये है कि जो लोग छुट्टी पर जाते हैं, उनके घर भी खाली नहीं छोड़े जाते.

शिकायत के बाद हुई थी कार्रवाई
इस पूरे गोरखधंधे की शिकायत पावर प्लांट के सुरक्षा विभाग ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर कुछ कार्रवाई भी की और चोरी गया माल बरामद किया, लेकिन सिविल विभाग की लापरवाही के चलते कॉलोनी को सुरक्षित नहीं किया गया, जिससे चोरों का मनोबल और बढ़ गया,

आखिर कहां थे जिम्मेदार?
अब जब कॉलोनी पूरी तरह उजड़ चुकी है, तब जाकर सुरक्षा विभाग ने पूर्व सैनिकों की एक टीम को लगाया है, जो बचे हुए कुछ आवासों को बचाने की कोशिश कर रही है. लेकिन अब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है. सवाल ये है कि जब यह कॉलोनी उजड़ रही थी, तब जिम्मेदार अफसर क्या कर रहे थे? लाखों की सरकारी संपत्ति पर खुलेआम डाका डाला गया, और अब अधिकारी कैमरों से भी भागते नजर आ रहे हैं. अब जब सब कुछ उजड़ गया है, तो बचे-खुचे खंडहरों की रखवाली की जा रही है.

रिपोर्ट- रूपेश मंसूरे, ज़ी मीडिया बैतूल

ये भी पढ़ें- MP में यहां बनेगा हाईटेक इंडोर स्टेडियम! खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक होंगी ये सुविधाएं

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}