Bhind News-मध्यप्रदेश के भिंड से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को धमकी देने का मामला सामने आया है. भिंड में आजाज समाज पार्टी के नेताओं ने मंच कलेक्टर को धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने तीन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
कलेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कलेक्टर को दी धमकी
वायरल वीडियो में कहा गया है कि सुनो मिस्टर कलेक्टर श्रीवास्तव, तुम कहते हो कि तुम्हें भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की जरूरत नहीं है. दोबारा से ऐसी नालायकी करोगे तो मुख्यमंत्री तुम्हें प्रदेश में जहां बैठाएगा. प्रदेश के उस कोने में तुम्हारी ऐसी तैसी करूंगा, इतना ही नहीं उन्होंने कहा अपने पिल्लों को समझा दो और किसानों की जमीनें लौटा दो. आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतेंद्र विद्रोही ने भी तीखे शब्दों में चेताया. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई उन आकाओं से है, जिन्होंने तुम्हें कुर्सी पर बैठाया है. तुम तो सिर्फ कलेक्टर हो, पता भी नहीं चलेगा कब हटाए जाओगे.
एफआईआर हुई दर्ज
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दामोदर यादव, सत्येंद्र विद्रोही, सौरभ द्विवेदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के उल्लंघन, विभिन्न जातियों के बीच वैमानस्य फैलाने की कोशिश, हाईकोर्ट के निर्देशों के उल्लंघन की धाराओं में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जमीन के कब्जे का है मामला
दरअसल, मालनपुर के किसानों की जमीन पर योजनाबद्ध साजिश के तहत कब्जा कर लिया है. किसानों का आरोप है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर जमीन पर कब्जा करने वाले प्रभावशाली लोगों को संरक्षण दे रहे हैं. किसानों के इस विरोध प्रदर्शन में मालनपुर के पीड़ितों के साथ भिंड जिले और बाहरी क्षेत्रों के भी लोग शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी के नेता भी शामिल हुए.
यह भी पढ़े-राजा रघुवंशी के परिजनों ने सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग, कहा-बहुत खुलासे होने हैं
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!