trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12825244
Home >>Madhya Pradesh - MP

पति मोबाइल में देखता था वो वाले वीडियो, पत्नी पर वैसा ही करने का बनाता था दबाव, नहीं मानी तो...

MP News-भिंड में नवविवाहिता की पति ने हत्या कर दी. आरोपी पति आपत्तिजनक वीडियो देखने का आदी थी और वह पत्नी पर वैसे ही वीडियो बनाने का दबाव डालता था. जब पत्नी ने उसकी इस गंदी और घिनौनी हरकत का विरोध किया तो उसने शराब के नशेमें पत्नी की हत्या कर दी.   

Advertisement
 पति मोबाइल में देखता था वो वाले वीडियो, पत्नी पर वैसा ही करने का बनाता था दबाव, नहीं मानी तो...
Harsh Katare|Updated: Jul 03, 2025, 03:51 PM IST
Share

Bhind Husband Killed Wife-मध्यप्रदेश के भिंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई परेशान हो गया. जिले के एक गांव में नवविवाहित का दर्दनाक मौत ने सनसनी फेला दी. महिला की हत्या उसके ही पति ने की. आरोपी पति अश्लील और गंदी वीडियो देखने का आदी था और वह अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाना चाहता था. आरोपी पत्नी पर वीडियो बनाने के लिए दबाव डालता था. 

जब पत्नी ने वीडियो बनाने का विरोध किया तो उसने धारदार चाकू से हमला किया और गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो और वीडियो देखने के लिए सर्च की गई ब्राउजर हिस्ट्री ने इस बात का खुलासा किया है. 

जानिए पूरा मामला
पूरा मामला भिंड के उमरी थाना क्षेत्र के फुले का पुरा गांव का है. 25-26 जून की रात को आरोपी जबरसिंह नशे की हालत में घर पहुंचा. देर रात वह पत्नी गोल्डी के साथ. आरोपी अपने मोबाइल में पत्नी और अपना आपत्तिजनक वीडियो बनाने लगा. जब पत्नी की मोबाइल पर नजर पड़ी तो उसने विरोध किया और वीडियो बनाने से रोका. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. नशे की हालत में जबरसिंह ने गोल्डी के गर्दन पर पैर रखकर दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. 

फोन में मिले अश्लील वीडियो
हत्या के बाद परिजनों ने गोल्डी के पिता को बुलाया. जब वह घर पहुंचे तो बेटी का शव मिला, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल से आरोपी का मोबाइल बरामद किया गया. जांच के दौरान मोबाइल में एक अश्लील वीडियो मिला, जिसमें पति-पत्नी के निजी पल कैद थे. 

मोबाइल में मिली हिस्ट्री
पुलिस ने जब आरोपी के मोबाइल के ब्राउजर की हिस्ट्री खंगाली तो सब हैरान रह गए. आरोपी मोबाइल में अश्लील साइट्स देखता था, सेक्स वर्धक दवाओं की जानकारी सर्च करता था और पावर बढ़ाने के तरीके भी खोजता था. साथ ही वह कॉल डिलीट करने के तरीके भी अलग-अलग जगहों पर देखता था. आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह पत्नी पर शक करता था, इसी वजह से दोनों में झगड़े होते थे. 

4 महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, 23 साल की गोल्डी जाटव की शादी 10 फरवरी 2025 में जबरसिंह जाटव से हुई थी. गोल्डी के घर वालों को बताया गया कि लड़की दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है, जिसपर रिश्ता मंजूर हो गया. शादी के बाद गोल्डी दो-तीन बार मायके भी आई. चार ही महीने वह ससुराल में रही और पत्नी ने ही उसकी हत्या कर डाली. 

यह भी पढ़े-MP में बीजेपी अध्यक्ष के बाद नई अटकलें, क्या होगा मंत्रिमंडल विस्तार ? इतनी जगह खाली

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}