MP News-मध्यप्रदेश के भिंड जिले की अटेर जनपद पंचायत की सामान्य सभा बैठक में जमकर विवाद हो गया. यह बैठक विवाद का कारण बन गई. बैठक में जनपद पंचायत सीईओ राजधर पटेल ने महिला सदस्यों के साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. सीईओ पर आरोप है कि उन्होंने महिलाओं को बैठक से निकालने की बात कह दी. सभी महिला सदस्य बैठकर छोड़कर थाने पहुंच गईं और सीईओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
इतना ही नहीं महिलाओं ने आरोप लगाया है कि जनपद पंचायत सीईओ ने उनसे चौका-चूल्हा करने को कहा.
विकास कार्यों की योजना पर थी बैठक
दरअसल, यह बैठक विकास कार्यों की योजना पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी. जनपद अध्यक्ष कमला श्रीनारायण शर्मा और अन्य महिला सदस्यों ने जब अपने सुझाव रखने की कोशिश की. इस पर जनपद पंचायत सीईओ राजधर पटेल नाराज होकर भड़क उठे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीईओ ने महिला सदस्यों को गुस्से में कहा कि तुम लोग क्यों ज्ञान दे रही हो. चौका-चूल्हा करो, यही तुम्हारा काम है. जब इस पर अध्यक्ष ने आपत्ति जताई तो सीईओ ने फाइलें फेंकते हुए कहा कि निकालो इन्हें बाहर, बिना तुम्हारे भी सब हो जाएगा.
थाने में महिला सदस्यों ने की शिकायत
जिला पंचायत सीईओ की अभद्रता से परेशान होकर जनपद अध्यक्ष समेत सभी महिला सदस्य और कुछ अन्य जनप्रतिनिधि अटेर थाना पहुंची और सीईओ के खिलाफ शिकायत दी. जिला पंचायत अध्यक्ष कमला शर्मा ने कहा कि सीईओ का व्यवहार न सिर्फ गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि महिलाओं का सीधा अपमान है. क्या जनप्रतिनिधियों की कोई गरिमा नहीं बची है.
सीईओ बोले-जो होगा देखा जाएगा
इस पूरे विवाद को लेकर सीईओ राजधर पटेल ने कहा कि करने दीजिए शिकायत, जांच में सब सामने आ जाएगा. जो होगा देखा जाएगा. वहीं इस मामले में अटेर थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने कहा कि महिला सदस्यों की ओर से शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच करेगी.
यह भी पढ़े-बिगड़े बोल पर BJP विधायक की बढ़ी मुश्किलें, MP-MLA कोर्ट ने दर्ज किया मानहानि का केस
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!