Bhind News: मध्य प्रदेश के भिंड में एक पूजा कार्यक्रम में प्रसाद के रूप में बांटे मालपुए खाने से 70 से अधिक लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी तो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव स्वास्थ्य अमले के साथ रात में मौके पर पहुंचे. बीमार पड़ने की जो वजह आई वो हैरान कर देने वाली है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, पूरा ममला भिंड के बरोही थाना क्षेत्र के अम्लेहड़ी गांव का है. जहां सोमवार शाम एक पूजा कार्यक्रम के दौरान मालपुआ बांटे गए. इस मालपुआ को खाने वाले एक एक करके अचानक से 70 से अधिक लोग बीमार पड़ गए और उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. इस दौरान जांच के बाद संभावना जताई जा रही है इतने बड़े तदात में लोगों के बीमार पड़ने की वजह मालपुआ प्रसाद में पड़ने वाला मिलावटी घी है. फिलहाल सैंपल को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है.
प्रसाद खाने के कुछ देर बाद ही बिगड़ी तबियत
जानकारी के अनुसार, अम्लेहड़ी गांव निवासी राधाकृष्ण तोमर ने अपने एक साल के बेटे शौर्य के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे पूजा का आयोजन किया था. जिसमें कन्या भोज के अलावा प्रसाद के रूप में बने पुए गांव में बांटे गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रसाद खाने के कुछ ही घंटों में पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं। इस दौरान 70 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद स्वास्थ अमले को सूचना दी गई,
सभी की स्थिति खतरे से बाहर
हालांकि सभी की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है और ज्यादातर बीमार लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मौके से पुए, घी और पूड़ी के सैंपल लैब जांच के लिए भेजे हैं. डॉ. यादव ने बताया कि गांव में तीन दिन तक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा. लैब रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, जी मीडिया भिंड
ये भी पढ़ें- कौन हैं हेमंत खंडेलवाल जो बन सकते हैं MP बीजेपी के नए मुखिया, यहां जानिए 5 बड़ी वजह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!