Slap Scandal-भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के थप्पड़ कांड में छात्र रोहित राठौर ने अपनी शिकायत वापस ले ली है. छात्र ने पुलिस को बताया कि वह कलेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहता है. उसका कहना है कि कुछ लोगों ने उस पर दबाव बनाया था, जबरन साइन कराकर शिकायत दर्ज कराई थी. मंगलवार को छात्र ने मेहगांव थाने पहुंचकर अपनी शिकायत वापस ले ली. शिकायत वापस लेने के बाद छात्र ने कलेक्टर से मुलाकात की.
थाने में छात्र ने टीआई को बताया कि पहले जो आवेदन दिया गया था, वह मेरी इच्छा से नहीं था.
वीडियो हुआ था वायरल
पूरा मामला करीब 3 महीने पुराना है. 1 अप्रैल 2025 को स्नातक परीक्षाओं के दौरान नकल की शिकायत पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पंडित दीनदयाल कॉलेज, लाड़पुरा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया था. इस दौरान प्रश्न पत्र सेंटर से बाहर ले जाने पर कलेक्टर ने छात्र से पूछताछ. कलेक्टर के सवालों के जवाब नहीं दे पाने पर उन्होंने उसे थप्पड़ मारे और परीक्षा से बाहर कर दिया. कलेक्टर के थप्पड़ जड़ने हुए दो सीसीटीवी फुटेज 12 जुलाई को वायरल हो गए.
छात्र ने कराई शिकायत दर्ज
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुए. वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को छात्र रोहित राठौर की ओर से वकील नरेंद्र चौधरी के जरिए लिखित शिकायत दी गई. इसके बाद सोमवार को शहर के कुछ वकील एसपी अमित यादव से मिले. वकीलों ने कलेक्टर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
कलेक्टर पर लगाए थे आरोप
छात्र ने कहा था कि वह इग्जाम दे रहा था. बीच में टॉयलेटके लिए गया था, लौटकर वापस आया तो पेपर टेबल से गायब था. इसी बीच कलेक्टर मौके पर पहुंचे और बिना पूछे ही थप्पड़ मार दिए. छात्र का कहना था कि उसके काम में चोट आी और प्रकरण भी बनाया गया. साथ ही पक्ष नहीं सुना गया.
शिकायत ली वापस, कलेक्टर से की मुलाकात
मेहगांव टीआई महेश शर्मा ने बताया कि छात्र ने खुद थाने आकर लिखित में दी गई शिकायत वापस लेने की बात कही. छात्र अब कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है. वहीं छात्र ने शिकायत वापस लेने के बाद कलेक्टर से मुलाकात की और यही बात कलेक्टर के सामने भी दोहराई.
यह भी पढ़े-MP में पहली बार होगा पेपर लेस पंचायत चुनाव, दमोह जिले से क्यों हो रही शुरुआत ?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!