trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12112227
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP News: MP में जारी है प्रशासनिक सर्जरी, मोहन सरकार ने 2 IAS अधिकारियों के किए ट्रांसफर

MP IAS Transfer List: मध्य प्रदेश में फिर 2 आईएएस (IAS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसके साथ ही 4 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. देखिए लिस्ट..  

Advertisement
MP News:  MP में जारी है प्रशासनिक सर्जरी, मोहन सरकार ने 2 IAS अधिकारियों के किए ट्रांसफर
Ranjana Kahar|Updated: Feb 15, 2024, 06:28 PM IST
Share

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में आईपीएस आईएएस अफसरों के तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर मोहन सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए दो आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इसके साथ ही 4 सीनियर आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

यहां देखें लिस्ट
-आईएएस करोड़ी मीना को नगरीय प्रशासन विभाग और स्मार्ट सिटी में अपर आयुक्त बनाया गया है.उन्हें स्मार्ट सिटी भोपाल के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
 -वहीं सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल में उपसचिव ह्रदयेश श्रीवास्तव को उप सचिव मुख्यमंत्री के पद पर पदस्थ किया है. 

बता दें कि आईएएस करोड़ी मीना इससे पहले संचालक राज्य कम्प्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम, एमडी स्वान, उप सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं ह्रदयेश श्रीवास्तव पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे.

यह भी पढ़ें: MP IPS Transfer: CM मोहन यादव सख्त, बैतूल समेत 4 जिलों के बदले SP, देर रात MP में 12 IPS अधिकारियों का तबादला

 

देर रात MP में 12 IPS अधिकारियों का तबादला
इससे पहले गृह मंत्रालय की ओर से भारतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी. सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देश के बाद देर रात 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. बैतूल में कुछ दिनों पहले आदिवासी युवक से मारपीट का मामला सामने आया था. इसे लेकर लगातार राज्य की कानून व्यवस्था पर उठते सवालों के बीच ये ट्रांसफर किया गया है. 4 जिलों के SP समेत 8 रेंज के IG अधिकारियों का तबादला हुआ है.बैतूल, नीमच, दतिया और उज्जैन जिले के SP बदले गए हैं. 

बुधवार रात बैतूल, नीमच, दतिया और उज्जैन जिले के SP के ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ. बैतूल SP सिद्धार्थ चौधरी को हटाया गया है.  साथ ही दतिया SP प्रदीप शर्मा,  उज्जैन SP सचिन शर्मा, नीमच SP अमित तोलानी का भी ट्रांसफर हुआ है. दतिया SP प्रदीप शर्मा को उज्जैन का नया SP बनाया गया है. उज्जैन SP सचिन शर्मा को अतिरिक्त  आवासीय आयुक्त, MP भवन नई दिल्ली, बैतूल SP सिद्धार्थ चौधरी को सेनानी 8वीं वाहिनी, विसबल, छिंदवाड़ा और नीमच SP अमित तोलानी  को सेनानी, 24वीं वाहिनी, विसबल, रतलाम की जिम्मेदारी दी गई है.

Read More
{}{}