MP Govt News: भोपाल में 90 डिग्री ब्रिज फिर इंदौर में जेड ब्रिज और बुरहानपुर में 87 डिग्री ब्रिज के बाद हर तरफ यह मामले चर्चा में आ गए थे, क्योंकि पुल और फ्लाईओवर के निर्माणों में मिलती खामियों की वजह से लगातार सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में फिर से 90 डिग्री एंगल जैसे ब्रिज न बने इसके लिए प्रदेश में बन रहे 355 फ्लाईओवर और आरओबी की डिजाइनों को रद्द करने का फैसला किया गया है, इन सभी की दोबारा से जांच होगी और उसी के बाद जब फाइनल रिपोर्ट आएगी तो इनका निर्माण कार्य शुरू होगा. फिलहाल एमपी सरकार ने सभी प्रोजेक्ट पर काम बंद करवा दिया है. बता दें कि भोपाल में बने 90 डिग्री ब्रिज का मामला सामने आने के बाद सीएम मोहन यादव ने भी इस पर एक्शन लिया था और उन्होंने ब्रिज को फिर से बदलवाने की बात कही थी.
मध्य प्रदेश में चल रहे है इतने प्रोजेक्ट
दरअसल, मध्य प्रदेश में फिलहाल लोक निर्माण विभाग की तरफ से चल रहे प्रोजेक्ट्स में 250 बड़े पुल और लगभग 100 रेलवे ओवरब्रिज और शहरों के बीच पांच एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल हैं, जिनकी डिजाइन को फिलहाल रद्द करने का फैसला किया गया है, भोपाल में 90 डिग्री ब्रिज की हुई किरकिरी के बाद बड़ा फैसला, प्रदेश के 355 फ्लाईओवर व ROB की डिजाइन रद्द सभी की डिजाइन की दोबारा जांच होगी और इसके बाद ही जिनकी डिजाइन निरस्त हुई है, उनमें 1000 करोड़ से ज्यादा के निर्माणधीन प्रोजेक्ट भी हैं, बताया जा रहा है कि सभी की डिजाइन की दोबारा जांच होगी और इसके बाद ही सभी पर काम दोबारा से शुरू किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग की ब्रिज शाखा ने इन सभी परियोजनाओं की जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग निरस्त कर दी है, इस फैसले के बाद आज से इन सभी प्रोजेक्टस पर काम बंद हो गया.
ये भी पढ़ेंः स्कूल में बांटनी थी खीर-पूड़ी, इंतजार करते रहे छात्र लेकिन बांट दिए सेव-परमल
भोपाल, इंदौर और बुरहानपुर में मिले थे पुल
भोपाल में बने 90 डिग्री एंगल ब्रिज के बाद मध्य प्रदेश में कई ब्रिज इस तरह के मिले थे, जिनके निर्माण में खामिया मिली थी, इंदौर में भी एक ब्रिज का निर्माण अंग्रेजी के शब्द जेड की तरह हो रहा था, जबकि बुरहानपुर जिले में एक ब्रिज में करीब 87 डिग्री एंगल का टर्न दिया गया था, जिससे यह मामला चर्चा में आ गया था, इसके अलावा भी एमपी के अलग-अलग जिलों और शहरों में कई छोटे-बडे़ निर्माण कार्यों में समस्याएं देखने को मिली थी. जिसके बाद सरकार ने अब इस पर बड़ा फैसला किया है और सभी प्रोजेक्ट को बंद किया जाएगा.
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने भी इस पर जांच करवाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद भोपाल में बने 90 डिग्री एंगल ब्रिज के डिजाइन में बदलाव करने का फैसला किया गया था. वहीं अब दूसरे प्रोजेक्ट को भी रोकने की बात कही गई है.
भोपाल से जी मीडिया की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः भोपाल में बढ़ी अंग्रेजी शराब की डिमांड, देसी हुई कम, ये हैं आबकारी विभाग के आंकड़े
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!