trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12696026
Home >>Madhya Pradesh - MP

अजब-गजब: MP में इन पुलिस वालों ने ठुकराया प्रमोशन, कहा-TI ही रहने दो, DSP नहीं बनना

MP News: मध्य प्रदेश में कुछ पुलिस वाले ऐसे हैं जिन्हें प्रमोशन नहीं चाहिए. भोपाल में डीएसपी बनाए गए इन पुलिसकर्मियों ने अपना प्रमोशन ठुकरा दिया है, उकना कहना है कि उन्हें टीआई ही रहने दिया जाए. जिससे यह मामला चर्चा में है. 

Advertisement
मध्य प्रदेश की खबरें
मध्य प्रदेश की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Mar 28, 2025, 08:41 AM IST
Share

MP Police Promotion: प्रमोशन लेने के लिए हर कोई प्रयास में लगा ही रहता है कि उसे नौकरी में पदोन्नति मिल जाए. लेकिन सोचिए अगर किसी को प्रमोशन दिया जा रहा हो उसके बाद वह प्रमोशन नहीं ले तो हर कोई सोच में पड़ जाएगा कि भला ये बात हुई. लेकिन मध्य प्रदेश से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कुछ पुलिस वालों ने अपना प्रमोशन ठुकरा दिया और प्रमोशन के आदेश को कैंसिल करा दिया. उन्हें इंस्पेक्टर्स प्रमोट करके डीएसपी बनाया जा रहा था, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें टीआई ही रहे दिया जाए, उन्हें प्रमोशन नहीं चाहिए. ऐसे में जो भी यह खबर सुनता है वह सोच में जरूर पड़ जाता है. फिलहाल पुलिस विभाग में प्रमोशन दिए जा रहे हैं. 

भोपाल में पांच इंस्पेक्टर्स ने ठुकराया प्रमोशन 

दरअसल, हाल ही में एमपी पुलिस में प्रमोशन हुए थे, जहां कुछ इंस्पेक्टर्स को कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया था. लेकिन इनमें से पांच पुलिसकर्मियों ने प्रमोशन आदेश को निरस्त करा दिया है. पांचों ने पुलिस मुख्यालय के उस आदेश को आधार बनाते हुए यह दलील दी है कि प्रमोशन का लाभ नहीं लेने की स्थिति में उन्हें यथावत ही रहने दिया जाए. यानि जो प्रमोशन नहीं लेगा उसे उसकी पुरानी ड्यूटी पर ही रखा जाएगा. खास बात यह है कि नियम को आधार मानते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी सभी का प्रमोशन निरस्त कर दिया गया है, जिन पुलिसकर्मियों का प्रमोशन आदेश निरस्त किया गया है, उनमें गोपाल परमार, भूर सिंह चौहान, खिलावन सिंह कंवर, रीतेश साहू और तहजीब काजी का नाम शामिल है. 

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के प्लान की MP से होगी शुरुआत, BJP की खास वर्कशॉप, जानिए क्या सुपर-100

एमपी पुलिस में हो रहे हैं प्रमोशन 

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के प्रमोशन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से लगातार प्रमोशन शुरू हो गए थे. एमपी में 15 दिन के अंदर ही 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया था. जिसमें मध्य प्रदेश में 84 इंस्पेक्टर्स को कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया था, लेकिन इनमें से 5 इंस्पेक्टर्स ने अपना प्रमोशन ठुकरा दिया है. 

पुलिस विभाग में वन टर्म प्रमोशन की प्रक्रिया लंबे समय से चालू है. क्योंकि कोर्ट की तरफ से पदोन्नति पर फिलहाल रोक लगी है, ऐसे में कार्यवाहक पद देकर पुलिस विभाग में प्रमोशन दिए जा रहे हैं. लेकिन भोपाल में इन पांच पुलिसकर्मियों ने अपना प्रमोशन ठुकरा दिया है. जिससे यह मामला चर्चा में जरूर है. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर नगर निगम में करोड़ों के घोटाले का खुलासा, फर्जी बिल लगाकर पैसा किया ट्रांसफर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}