Madhya Pradesh News In Hindi: होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटंगी खुर्द स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इसके चलते 8 से 11 मार्च 2025 तक 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 5 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को अस्थाई तौर पर रद्द करने और कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: MP में जबरन धर्मांतरण करवाने वालों को होगी फांसी की सजा! CM मोहन ने किया बड़ा ऐलान
कटंगी खुर्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग काम
जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटंगी खुर्द स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसके चलते यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द करने और कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला किया है. इसमें भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम भी शामिल है.
ये 2 ट्रेनें कैसिंल
22165 – भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 8 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी
22166 – सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 11 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी
इन ट्रेनों के बदले रूट
ट्रेन संख्या 19414 - कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस - 8 मार्च को गढ़वा रोड, सोन नगर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा रूट से चलेगी.
ट्रेन संख्या 03998- नासिक-धनबाद एक्सप्रेस- 9 मार्च को कटनी साउथ, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड रूट से चलेगी.
ट्रेन नंबर 18010 –अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस, 9 मार्च को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड रूट से चलेगी.
ट्रेन नंबर 19608 – मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस, 10 मार्च को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड रुट से चलेगी.
ट्रेन नंबर 13025–हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, 10 मार्च को गढ़वा रोड, सोन नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा रुट से चलेगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!