Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं की जासूसी का मामला एक बार फिर उछलता नजर आ रहा है. पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस नेताओं की जासूसी का आरोप लगाया था, जबकि अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी यही आरोप साय सरकार पर लगाया है, भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य की सरकार कांग्रेसी नेताओं की जासूसी करा रही है, जिस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि जासूसी कराने का काम कांग्रेस की सरकारों के समय में होता था. फिलहाल यह मामला विधानसभा के बजट सत्र में भी गूंजता दिख रहा है, जिस पर तीखी बहस हो रही है.
भूपेश बघेल का बड़ा दावा
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया है 'छत्तीसगढ़ में सभी कांग्रेस नेताओं के मोबाइल सर्विलांस पर रखे गए हैं, जिसके जरिए कांग्रेस नेताओं की गतिविधियों पर खुफिया एजेंसियां नजर रख रही हैं, क्योंकि राज्य की साय सरकार छत्तीसगढ़ में सभी कांग्रेस नेताओं की जासूसी करा रही है.' भूपेश बघेल का आरोप कुछ वैसा ही है जैसा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कुछ दिन पहले लगाया था.
दीपक बैज ने कहा था कि उनकी गतिविधियों पर मोबाइल सर्विलांस के जरिए नजर रखी जा रही है. कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा की पुलिस उनके घर पर पहुंची थी और उनकी रेकी गई थी. इसके बाद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ के डीजीपी को भी पत्र लिखकर मामले में चिंता जाहिर की थी. दीपक बैज ने भी अपना फोन सर्विलांस पर डालने का दावा किया था, जबकि अब इसी तरह का दावा पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी किया है.
ये भी पढ़ेंः MP में निजी गाड़ियों पर लगने वाले हूटर पर सख्ती,भोपाल-इंदौर समेत सभी जगह होगा अभियान
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाया. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विधानसभा, लोकसभा और अब निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी को सुर्खियों में रहने के लिए वह इस तरह के मुद्दे उठा रही है. लेकिन भाजपा की सरकार इस तरह की किसी भी गतिविधि में लिप्त नहीं है. वहीं मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जासूसी करवाने का काम कांग्रेस की सरकारों में होता था. उन्होंने यहां तक दावा कर दिया कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तो वह केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि अपने ही नेताओं की भी जासूसी और फोन टेपिंग करवाती थी. इसलिए कांग्रेस को इसे सार्वजनिक कर देना चाहिए.
भाजपा सभी जगह सभी की जासूसी करवा रही है, हम सभी के फोन सर्विलांस में हैं। pic.twitter.com/mFotpUxDxS
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 5, 2025
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में जासूसी का मामला कोई नया नहीं है बल्कि यह मामला पहले भी कई बार उठता रहा है. ऐसे में एक बार फिर विधानसभा के सत्र के दौरान यह मामला उठा है. जिससे देखना दिलचस्प होगा कि यह कितना गहराता है.
ये भी पढ़ेंः योगी की राह पर CM मोहन यादव के यह मंत्री, कहा-एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!