trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12760516
Home >>Madhya Pradesh - MP

फर्जी डिग्री, सरकारी नौकरी! दमोह में 24 फर्जी शिक्षकों का सच आया सामने, अब होगी कार्रवाई

MP News: दमोह के शिक्षा विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां जांच में 24 शिक्षक फर्जी पाए गए हैं. ये शिक्षक सालों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वेतन ले रहे थे, अब इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.  

Advertisement
फर्जी डिग्री, सरकारी नौकरी! दमोह में 24 फर्जी शिक्षकों का सच आया सामने, अब होगी कार्रवाई
Ranjana Kahar|Updated: May 16, 2025, 01:18 PM IST
Share

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शिक्षा विभाग का बड़ा घोटाला उजागर हुआ है. जिला प्रशासन को मिली शिकायत के बाद की गई जांच में 24 शिक्षक फर्जी पाए गए हैं. ये शिक्षक सालों से फर्जी मार्कशीट और डिग्री का इस्तेमाल कर सरकारी नौकरी कर रहे थे और वेतन ले रहे थे. इस खुलासे के बाद कलेक्टर ने इन सभी 24 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. यह घोटाला दमोह जिले की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

यह भी पढ़ें: बाणगंगा बस हादसे के बाद भोपाल पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारी हुए इधर से उधर

 

जानिए पूरा मामला
एमपी में जब हाल ही में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित हुए तो दमोह जिला राज्य का सबसे फिसड्डी जिला था, यानी आखिरी पायदान पर था और सिर्फ 49 फीसदी छात्र ही परीक्षा पास कर पाए थे. इन हालातों को देखकर हर तरफ चिंता जताई जा रही थी लेकिन इसी चिंता के बीच इस जिले में एक बड़ा घोटाला सामने आया है जिसने हड़कंप मचा दिया है. खुद जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर ने खुलासा किया है कि जिले में बड़ी संख्या में फर्जी सरकारी शिक्षक हैं और ये फर्जी शिक्षक सालों से सरकारी वेतन ले रहे हैं. 

फर्जी मार्कशीट और डिग्री का इस्तेमाल
दरअसल, जिला प्रशासन को 40 सरकारी स्कूल शिक्षकों के खिलाफ शिकायत मिली थी कि ये शिक्षक फर्जी मार्कशीट और डिग्री का इस्तेमाल कर नौकरी कर रहे हैं. जब कलेक्टर ने मामले की जांच कराई तो वे हैरान रह गए. अब तक 24 शिक्षक फर्जी पाए गए हैं. कलेक्टर कोचर ने इन 24 स्कूल शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एसपी को पत्र लिखा है.

यह भी पढ़ें: MP Top News Today 16 May: मध्य प्रदेश में आज क्या क्या है खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

 

24 टीचर पाए गए फर्जी 
कलेक्टर ने बताया कि जिन 40 शिक्षकों के खिलाफ जांच की गई थी, उनमें से 24 की स्थिति स्पष्ट है कि वे पूरी तरह से फर्जी हैं, जबकि शेष शिक्षकों के खिलाफ भी जांच चल रही है. उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है, उनकी मार्कशीट और डिग्री विभिन्न माध्यमों से मंगवाई गई हैं और बाकी पर भी तलवार लटक रही है. कलेक्टर ने आगे बताया कि फर्जी स्कूल शिक्षकों के फर्जीवाड़े का खेल सिर्फ 40 शिक्षकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कलेक्टर के मुताबिक 4 और शिकायतें आई हैं जो हाल ही की हैं, इसलिए उन पर भी जांच कराई जा रही है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}