MP Police: बिहार पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस के काम की सराहना करते हुए 50000 रुपए का इनाम भी दिया है. मामला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने से जुड़ा है, जिस पर बिहार पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था, जिसे एमपी पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है. ऐसे में बिहार पुलिस ने एमपी पुलिस के काम की तारीफ करते हुए आरोपी पर रखा इनाम एमपी पुलिस को दिया है. बिहार पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे भूपेंद्र सिंह की लंबे समय से तलाश थी, जिसे पकड़ने का काम इंदौर पुलिस ने किया है.
बिहार के गोपालगंज से जुड़ा था मामला
दरअसल, इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया की तरफ से बताया गया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे भूपेंद्र सिंह पर बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने 50000 रुपए का इनाम रखा था, उस पर आधुनिक तकनीक वाली विदेशी ग्लॉक पिस्तौल की अवैध आपूर्ति का मामला दर्ज किया गया था. चार महीने पहले इंदौर पुलिस को भूपेंद्र सिंह के होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद 1 दिसंबर 2024 को एमपी पुलिस ने भूपेंद्र सिंह और उसके दो साथियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिसके लिए बिहार पुलिस ने इंदौर पुलिस टीम को इनाम दिया है. उसे इंदौर के इंदौर की लसूड़िया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ेंः रीवा में पुलिस का VIP ट्रीटमेंट, विधायक की गाड़ी को दी स्पेशल छूट, फोन आने पर छोड़ा
2017 से गैंग से जुड़ा था भूपेंद्र
इंदौर पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र सिंह 2017 से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था, तब पहली बार उसकी मुलाकात फरीदकोट जेल में लॉरेंस बिश्नोई से हुई थी, जिसके बाद उसने गैंग ज्वाइन कर ली थी और कई तरह के अपराधों में वह शामिल हो गया था. इंदौर पुलिस को जब उसके शहर में होने की जानकारी मिली थी, तो पुलिस ने उन्हें लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को हथियार भी मिले थे.
उस वक्त तीनों आरोपी राजस्थान से शराब लेकर आ रहे एक ट्रक को पकड़ने की फिराक में थे. इसलिए वह इंदौर में कार से घूम रहे थे. लेकिन वह कुछ करते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस में बढ़ेगा MP का कद, राहुल गांधी दो नेताओं को देंगे बड़ी जिम्मेदारी !
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!