trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12850718
Home >>Madhya Pradesh - MP

बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे के बीच Rahul Gandhi ने MP बीजेपी को भी घेरा, राज्य में 55 लाख फर्जी वोटर

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए फिर बीजेपी पर आरोप लगाए और कहा मध्य प्रदेश में 2023 में हुआ विधानसभा चुनाव बेईमानी से जीता गया था.  वर्चुअल संवाद में राहुल गांधी ने विधायकों के सामने कहा मध्

Advertisement
Rahul Gandhi targets MP BJP claims 55 lakh fake voters in state
Rahul Gandhi targets MP BJP claims 55 lakh fake voters in state
Zee Media Bureau|Updated: Jul 22, 2025, 03:43 PM IST
Share

Rahul Gandhi On MP Congress Camp: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए फिर बीजेपी पर आरोप लगाए और कहा मध्य प्रदेश में 2023 में हुआ विधानसभा चुनाव बेईमानी से जीता गया था.  वर्चुअल संवाद में राहुल गांधी ने विधायकों के सामने कहा मध्य प्रदेश में भी चुनाव में महाराष्ट्र की तर्ज पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई थी और आगे भी भाजपा वोटर लिस्ट से खिलवाड़ कर सकती है. उन्होंने कहा कि हाल ही में मध्य प्रदेश के एक अखबार ने प्रकाशित किया था कि चुनाव आयोग मान रहा है कि प्रदेश में करीब 55 लाख वोटर फर्जी हो सकते हैं और हजारों ऐसे घरों की पहचान हुई है जहां पर 100 से ज्यादा मतदाता मिले हैं. 

2028 में ना दोहराएं गलती-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की शक्ति पहचानता हूं और मुझे अच्छी तरह पता है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पूरी कांग्रेस पार्टी ने अपनी शक्ति लगायी थी, लेकिन बेईमानी के कारण हम विजय प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन अब जब नए तथ्य हमारे सामने आते जा रहे हैं तो हम सब को एक बार फिर से कमर कसनी चाहिए और अपने अपने बूथ पर मतदाता सूचियों पर नजर रखनी चाहिए. एक भी फर्जी वोटर जुड़ने ना पाए और एक भी सही वोटर का नाम कटने ना पाए. कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता को पूरी मजबूती से कार्य करना है और मध्य प्रदेश में एक नया इतिहास लिखना है.
 

संसद परिसर में बिहार वोटर लिस्ट मुद्दा गर्म

दूसरी तरफ मंगलवार को ही मानसून सत्र के दौरान राहुल गांधी ने संसद परिसर में बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर भी प्रदर्शन किया. बिहार वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.  इस दौरान प्रियंका गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी साथ थे. और भी कई विपक्षी सांसद भी प्रदर्शन में शामिल थे. सांसदों ने हाथ में लोकतंत्र की हत्या, SIR मतदाता को मत तोड़ो, SIR की जिद छोड़ो जैसे नारे लिखे पोस्टर लिए हुए थे. बिहार में SIR को लेकर विवाद सड़क से संसद तक ही नहीं, कोर्ट तक पहुंच गया है.  सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है, जिसमें SIR को रद्द करने की मांग की गई है. मांग है कि साल 2024 दिसंबर में बनी लिस्ट के आधार पर ही चुनाव कराए जाएं. चुनाव आयोग ने कोर्ट से इस याचिका को खारिज करने की अपील की है. राहुल गांधी ने इसी से जोड़कर मध्य प्रदेश में भी फर्जी वोटरों की बात मंगलवार को विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में कही और आेन वाले समय में इससे बचने के लिए तैयारी की बात कही. 

Read More
{}{}