trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12623122
Home >>MP Crime News

MP News: भिंड में बीजेपी-कांग्रेस नेताओं में विवाद, चली इतनी गोलियां; बुलानी पड़ी 4 थानों की पुलिस

MP Crime News: भिंड के गोहद चौराहे पर भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर फायरिंग हुई. स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर 4 थानों की पुलिस बल बुलानी पड़ी. दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement
MP News: भिंड में बीजेपी-कांग्रेस नेताओं में विवाद, चली इतनी गोलियां; बुलानी पड़ी 4 थानों की पुलिस
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jan 30, 2025, 07:46 AM IST
Share

MP Crime News: मध्य प्रदेश के भिंड में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. भिंड के गोहद चौराहा इलाके में उसे समय दहशत का माहौल बन गया जब प्रॉपर्टी विवाद को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों गुटों में फायरिंग भी होने लगी. स्थिति को काबू करने में पुलिस के भी पसीने छूटने लगे. मौके पर धक्का मुक्की के हालात बन गए. स्थिति को काबू करने के लिए 4 थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा.

भाजपा-कांग्रेस दोनों नेताओं के बीच फायरिंग की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है, दोनों गुटों की पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के चलते वर्चस्व की लड़ाई भी बताई जा रही है, फायरिंग की घटना की जानकारी मिलते ही चार थानों का पुलिस बल मौके पहुंचा और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गया. आरोपियों को हिरासत में लेते समय पुलिस और आरोपियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. पुलिस दोनों पक्षों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

क्या है पूरा विवाद
जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा थाना इलाके के किरतपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह गुर्जर और आशीष सिंह गुर्जर के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी. दोनों ही पक्ष गोहद चौराहा थाना इलाके के बंदा रोड पर आमने-सामने निवास रत हैं. जहां धर्मेंद्र गुर्जर भारतीय जनता पार्टी में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हैं तो वहीं, आशीष सिंह गुर्जर गोहद कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हैं. जिसके चलते दोनों पक्षों में बीते कई वर्षों से वर्चस्व की जंग चली आ रही है.बुधवार को आशीष गुर्जर का भाई विश्वनाथ प्रताप सिंह गुर्जर जब रास्ते में जा रहा था तो धर्मेंद्र गुर्जर के भाई सत्येंद्र गुर्जर से अमना-सामना हो गया. फिर दोनों में विवाद होने लगा. विवाद गाली गलौज से आगे बढ़ा और दोनों ओर से बंदूके निकल आईं और फायरिंग होने लगी. फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

पुलिस से धक्का-मुक्की
घटना की जानकारी मिलते ही चार थानों का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों के लोगों और उनकी दो बंदूकों को जप्त किया. हालांकि, पुलिस को कार्रवाई के दौरान विरोध का सामना भी करना पड़ा. एक पक्ष से पुलिस की हॉकटॉक के साथ धक्का-मुक्की भी हो गई. दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने लाया जहां पर राजनैतिक रसूख के चलते देर शाम तक एक पक्ष के सत्येंद्र गुर्जर और दूसरे पक्ष से विश्वनाथ प्रताप सिंह गुर्जर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है और हथियारों को जप्त कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिण्ड

ये भी पढ़ें- MP Weather: एमपी में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, ग्वालियर-उज्जैन समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}