trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12739578
Home >>Madhya Pradesh - MP

भिंड में बदमाशों से घिरा था युवक, बंदूक लेकर मैदान में उतरे बीजेपी विधायक, देखते ही भागे

चंबल अंचल अपनी दबंग अंदाज के लिए जाना जाता है. यहां आम आदमी से लेकर नेता तक सब रोब में रहते हैं. भिंड जिले में बीजेपी एक विधायक इन दिनों चर्चा में हैं. क्योंकि विधायक ने कुछ बदमाशों से एक युवक को बचाया है, लेकिन युवक को बचाने का उनका अंदाज चर्चा में है.

Advertisement
विधायक का दबंग अंदाज
विधायक का दबंग अंदाज
Arpit Pandey|Updated: May 03, 2025, 12:11 PM IST
Share

Bhind News: चंबल अंचल अपनी दबंग अंदाज के लिए जाना जाता है. यहां आम आदमी से लेकर नेता तक सब रोब में रहते हैं. भिंड जिले में बीजेपी एक विधायक इन दिनों चर्चा में हैं. क्योंकि विधायक ने कुछ बदमाशों से एक युवक को बचाया है, लेकिन युवक को बचाने का उनका अंदाज चर्चा में है. बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश एक युवक को घेरे हुए थे, तभी रास्ते में से विधायक का काफिला गुजरा, जहां उन्होंने युवक को घिरे हुए देखा तो तुरंत गाड़ी रुकवाई और खुद ही बंदूक लेकर युवक को बचाने पहुंचे, जिससे मौके पर मौजूद सभी बदमाश भाग निकले, उनका यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्योंकि विधायक का यह अंदाज देख सब हैरान रह गए.  

बीजेपी विधायक अंबरीश शर्मा गुड्डू ने युवक को बचाया 

मामला भिंड जिले के लहार क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां लहार कस्बे के बिजासन रोड पर रहने वाले युवराज सिंह राजावत को कुछ बदमाशों ने घेर रखा था, बताया जा रहा युवराज ने शेयर मार्केट प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने के लिए बदमाशों से पैसे लिए थे, युवराज सिंह ने स्थानीय लोगों से शेयर मार्केट और प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ली गई एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि वापस नहीं की जा रही थी, जिसके चलते लोगों ने लहार थाना प्रभारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक शिकायतें की थी. पैसे न मिलने की वजह से पुलिस भी युवराज की खोज में जुटी थी. 

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन, यहां से मिलती है सभी महानगरों के लिए ट्रेनें

1 मई की शाम को कुछ लोगों को जानकारी मिली कि युवराज सिंह राजावत रावतपुरा सानी मोड पर एक टपरी पर बैठा हुआ है, तो अपने पैसे वसूल करने के लिए कुछ युवक लाठी डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंच गए और युवराज सिंह को मारपीट के उद्देश्य से घेरने लगे. इस वक्त वहां से गुजर रहे लहार बीजेपी विधायक अंबरीष शर्मा गुड्डू ने जब यह नजारा देखा कि कुछ लोग लाठी डंडों से लेस झगड़े के लिए तैयार दिख रहे हैं. तो वह तुरंत अपनी माउजर बंदूक लेकर उतरे और लोगों को चिल्लाया. 

विधायक को देखकर भागे बदमाश 

विधायक को देखकर दबंग युवक लाठी डंडो के साथ अपनी कारों में सवाल होकर मौके से रफू चक्कर हो गए, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि अंबरीश शर्मा गुड्डू भिंड जिले की लहार सीट से बीजेपी विधायक हैं, उन्होंने 2023 में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को चुनाव में हराया था. वह पहली बार के विधायक हैं. 

भिंड से प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः MP के किसान ध्यान दें: पराली जलाने से घटी खेतों की शक्ति, ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}