trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12616351
Home >>Madhya Pradesh - MP

BJP विधायक ने मंच पर मचाया बवाल, गुस्सा आया, फिर सीनियर नेताओं का किया अपमान

MP Politics: दमोह में भाजपा की सीनियर विधायक का गुस्सा अब सुर्खियों में आ गया है और चर्चा का विषय बना है. इस गुस्से में विधायक की नाराजगी पर भाजपा के कद्दावर नेता का अपमान हुआ तो उन्होंने भी मंच से खरी खरी सुना दी. मामला कुछ यूं है कि दमोह जिले के पटेरा में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन था.

Advertisement
BJP विधायक ने मंच पर मचाया बवाल, गुस्सा आया, फिर सीनियर नेताओं का किया अपमान
Mahendra Bhargava|Updated: Jan 25, 2025, 02:16 PM IST
Share

Madhya Prades News: दमोह में भाजपा की सीनियर विधायक का गुस्सा अब सुर्खियों में आ गया है और चर्चा का विषय बना है. इस गुस्से में विधायक की नाराजगी पर भाजपा के कद्दावर नेता का अपमान हुआ तो उन्होंने भी मंच से खरी खरी सुना दी. मामला कुछ यूं है कि दमोह जिले के पटेरा में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन था. शिविर में शामिल होने इलाके के तमाम जनप्रतिनिधि पहुंचे थे. सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल सहित कई नेता भी पहुंचे थे और मंच पर थे. 

इसी बीच शिविर की मुख्य अतिथि हटा की भाजपा विधायक उमा देवी खटीक पहुंची. मंच पर गईं और इन नेताओं को मंच पर बैठा देख नाराज हो गईं. विधायक ने इशारों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित बैठे नेताओं को मंच से नीचे जाने को कहा तो अपनी इज्जत बचाते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और कुछ और नेता मंच से नीचे उतर आए. मंच के सामने पहली कतार में बैठ गए. मामला यही नहीं थमा, बल्कि भाजपा विधायक उमा देवी खटीक ने मंच से ही अधिकारियों को फटकार लगाई कहा पहले से सूची बनाना चाहिए कि कौन मंच पर बैठेगा. 

शिविर में बनी बवाल की स्थिति
मंच से फिर संचालक उन्ही नामों को पुकारता रहा जो विधायक साहिबा बता रही थीं. हालांकि इसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम भी था. जनकल्याण शिविर में बवाल की स्थिति बन गई तो अपनी बेइज्जती झेलने वाले भाजपा नेता शिवचरण पटेल का भाषण हुआ. उन्होंने भी कसर नहीं छोड़ी. अपने भाषण में पीड़ा जाहिर करते पटेल ने साफ कहा कि किसी को पद के मुगालते में नहीं रहना चाहिए. मंच की राजनीति करने से कुछ नहीं होता. 

विधायक ने फिर दी ये सफाई
जैसे तैसे गहमागहमी में मंच का कार्यक्रम हुआ तो विधायक उमा देवी खटीक मीडिया के सामने आईं और यहां भी उन्होंने साफ कहा कि जिन लोगों को मंच पर होना चाहिए वो महिला जनप्रतिनिधि मंच पर नहीं थीं. उन्होंने जो किया वो महिलाओं को सम्मान देने के लिए किया. इसका उन्हें कोई अफसोस नहीं है. बहरहाल, अब ये घटनाक्रम इलाके की राजनीति में उबाल ला सकता है. भाजपा विधायक से ऐसे व्यवहार की उम्मीद किसी को नहीं थी, लेकिन जब ये सब हुआ उसने सबको सोचने जरूर मजबूर कर दिया है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}