trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12588574
Home >>Madhya Pradesh - MP

चार्ज हो रही ई-बाइक में ब्लास्ट, घर में लगी भीषण आग, 11 साल की बच्ची की मौत

MP News: रतलाम में शनिवार-रविवार की रात 2 साल की बच्ची का जन्मदिन मनाने एकठ्ठा हुए परिवार के खुशियां उस वक्त तबाही में बदल गईं, जब घर में चार्जिंग पर लगी एक ई-बाइक में ब्लास्ट हो गया. इस वजह से पूरे घर में आग लग गई. 

Advertisement
चार्ज हो रही ई-बाइक में ब्लास्ट, घर में लगी भीषण आग, 11 साल की बच्ची की मौत
Mahendra Bhargava|Updated: Jan 05, 2025, 01:14 PM IST
Share

Madhya Prades News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से रविवार को हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां एक घर में आग लगने से 11 साल की बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पूरा ई-बाइक को चार्जिंग में लगाकार सोया था. रात के समय उसमें ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के बाद पूरे घर में आग लग गई. पूरे परिवार ने छत से कूदकर जान बचाई. 

जानकारी में मुताबिक, शनिवार को घर में 2 साल की बच्ची का जन्मदिन था. इस मौके पर रिश्तेदार भी बड़ौदा से रतलाम आए थे. घटना में 1 बुजुर्ग झुलस गए और एक अन्य बच्ची का हाथ भी झुलस गया. घटना थाना औद्योगित क्षेत्र की पीएंडटी कॉलोनी की है. आग करीब ढाई बजे लगी. दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घर का सारा सामान भी खाक हो गया.

रात ढाई बजे हुआ ब्लास्ट
वार्ड नंबर 2 की लक्ष्मणपुरा पीएंडटी कॉलोनी में भगवती मौर्य का घर है. रात करीब ढाई बजे चार्जिंग पर लगी ई-बाइक में ब्लास्ट हो गया. घर के सभी लोग सो चुके थे. रात को अंधेरा और धुंए की वजह से कुछ नजर नहीं आया. सभी लोग जैसे तैसे जान बचाकर भागने लगे. तेज धमाके के बाद पड़ोसियों की भी नींद खुल गई. सभी लौग बाहर से भी मदद के लिए दौड़ने लगे. पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. उसके बाद आग पर काबू पाया गया. 

मां के साथ नाना के घर आई थी अंतरा
हादसे में जिस 11 साल की बच्ची की मौत हो हुई है, उसका नाम अंतरा है. वह अपनी मां के साथ नाना के घर आई बड़ोदरा से आई थी. हादसे में नाना भगवती और 12 साल की ममेरी बहन लावण्या (12) भी झुलस गई. अंतरा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ि दिया.  

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}