Breaking On Mumbai To Jabalpur Flight: मुंबई से जबलपुर आए विमान के टायर की हवा निकल गई. विमान की जबलपुर में पार्किंग के दौरान हवा निकाली, जिसके बाद कोई हादसा भी हो सकता था. बताया जा रहा है कि पार्किंग के दौरान पहिए की हवा निकली थी, लेकिन गनीमत रही कि लैंडिंग सुरक्षित हो गई. साथ ही
पूरा मामला पढ़िए
सोमवार सुबह मुंबई से इंडिगो का 180 यात्री क्षमता वाला विमान लैंड किया. जैसा कि होता है, विमान से सभी यात्रियों को उतारा गया और उसके बाद विमान को एप्रान में खड़े करने के लिए ले जाया जा रहा था. उसी समय पायलट को समझ आया कि प्लेन का टायर क्षतिग्रस्त हो गया. सूत्रों के मुताबिक टायर में कोई नुकीली चीज लग गई थी. प्रबंधन ने तुरंत ही घटना स्थल से सभी को हटा दिया. इस कारण पूरी जानकारी किसी को नहीं मिल पा रही. प्रबंधन की तरफ से फिलहाल इस मामले पर बयान भी नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि विमान में टेक्निकल खराबी के चलते खड़ा किया है. शाम तक सुधारकर विमान को मुंबई के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
अपडेट जारी है.....