Panna District: अक्सर प्यार पर पहरा पड़ ही जाता है चाहे सबकुछ कितना ही परफेक्ट क्यों न हो. क्योंकि जब लोगों के मन काम नहीं होता तो वह हिंसा पर उतर आते हैं. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां प्रेमी-प्रेमिका की शादी से कुछ लोग इतने खफा हो गए हैं कि दोनों के साथ जमकर मारपीट कर दी. जिससे दूल्हा-दुल्हन को अस्पताल में तक भर्ती कराना पड़ा. क्योंकि लड़की के घर वाले इस प्रेम विवाह से नाराज बताए जा रहे थे वो भी तब जब दोनों की जाति और गांव एक ही था.
पन्ना के अजयगढ़ का मामला
दरअसल, यह मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील में आने वाले विश्रामगंज का बताया जा रहा है. जहां गांव में रहने वाले एक लड़का और लड़की के बीच प्रेम था, दोनों एक ही जाति के थे. ऐसे में उन्होंने अपने परिजनों को शादी के लिए मनाया. दूल्हे के परिजन तो शादी के लिए तैयार हो गए लेकिन दुल्हन को परिजनों यह फैसला नामंजूर था. लेकिन कहते हैं प्यार पर किसका जोर चलता है, ऐसे में लड़का और लड़की ने भागकर शादी कर ली, लेकिन जब वह शादी करके वापस गांव पहुंचे तो उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद शायद ही दोनों ने की होगी.
ये भी पढ़ेंः 'तुमको पटवारी बनाऊंगी...मैं टीचर बन जाऊंगी', पति को सपने दिखाकर पत्नी ने किया कांड
दूल्हा-दुल्हन के साथ मारपीट
दूल्हा लवलेश दुल्हन रोशनी मंदिर में शादी करने के बाद अपने घर पहुंचे तो दूल्हे के घर में दोनों के स्वागत की तैयारियां चल रही थी. लेकिन जैसे ही यह बात लड़की के परिजनों को पता चली तो सभी दूल्हे के घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी, लड़की के परिजनों दूल्हा और दुल्हन को भी मारा, जिसके चलते दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करीब पांच से 6 लोग अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. क्योंकि इस घटना से दूल्हे के परिजन भी नाराज बताए जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उनके साथ एकदम से मारपीट शुरू हो जाएगी. क्योंकि जाति और सभी तरह से दोनों शादी के लिए एकमत थे. इसके बाद भी उनके साथ मारपीट कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः शादीशुदा महिला का पड़ोसी पर आया दिल, बात बिगड़ी तो पहुंची कोर्ट, जज ने कही बड़ी बात
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!