trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12653089
Home >>Madhya Pradesh - MP

कलश यात्रा के साथ बुन्देलखंड का महाकुंभ शुरु, मां ने उतारी बागेश्वर बाबा की आरती

Bageshwar Baba News: छतरपुर के बागेश्वर धाम में कलश यात्रा के साथ 8 दिवसीय बुन्देलखंड का महाकुंभ शुरु हो गया है. गांव की सिद्ध माता मंदिर से कलश यात्रा शुरु हुई और सभी मंदिरों से गुजरती हुई यज्ञ स्थल पर पहुंची. जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत हुआ और आरती उतारी गई.

Advertisement
कलश यात्रा के साथ बुन्देलखंड का महाकुंभ शुरु, मां ने उतारी बागेश्वर बाबा की आरती
Mahendra Bhargava|Updated: Feb 19, 2025, 11:18 PM IST
Share

Bageshwar Dham News: छतरपुर के बागेश्वर धाम में कलश यात्रा के साथ 8 दिवसीय बुन्देलखंड का महाकुंभ शुरु हो गया है. गांव की सिद्ध माता मंदिर से कलश यात्रा शुरु हुई और सभी मंदिरों से गुजरती हुई यज्ञ स्थल पर पहुंची. जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत हुआ और आरती उतारी गई. ऊंट, घोड़े, ढोल, नगाड़े, बैंड-बाजे से सु​स​​ज्जित कलश यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली. माता मंदिर से शुरु हुई यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ चल रही थीं. 

 सिर पर पुराण रखकर यजमान और पंडित चल रहे थे. भगवा ध्वज लहराते हुए श्रद्धालू आगे बढ़ते गए. गांव के मुख्य मार्गों से होकर निकली कलश यात्रा सभी मंदिरों को स्पर्श करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. इस यात्रा में महिलाओं के अलावा देश भर से आए बागेश्वर धाम के श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा में जगह-जगह पुष्पवर्षा हुई. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां ने भी कलश यात्रा और पुराणों की आरती उतारी.

छतरपुर के बागेश्वर धाम पर 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के दौरे को लेकर जमकर तैयारियां चल रही हैं. बागेश्वर धाम मे पीएम मोदी कैसर अस्पताल की आधारशिला रखने आ रहे हैं. इसलिए पीएम और राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जर्मन डोम लगाया जा रहा है. तीन लाख वर्ग स्क्वायर फीट में पंडाल लगाया जा रहा है. 10 पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं. लोगों को पीने की पानी की भी व्यवस्था की गई. 

पीएम और राष्ट्रपति के कार्यक्रम की वजह से बागेश्वर धाम शिष्य मंडल और सेवादार रात दिन इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं. राष्ट्रपति 26 फरवरी को 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह में शामिल होंगी, जिसमें 108 आदिवासी कन्याओं का विवाह भी होना है. राष्ट्रपति और पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तैयारियां चल रही हैं. दोनों कार्यक्रम के लिये 15 सौ से दो हजार पुलिस बल तैनात रहेगा. 

Read More
{}{}