Burhanpur News-मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक अनोखा कार्यक्रम हुआ, जहां दिल्ली से आए मोहम्मद फैज खान ने हनुमान कथा सुनाई. फैज खान ने रामचरित मानस के प्रसंगों को सुनाकर लोगों को भक्ति में डुबो दिया. इस कार्यक्रम में बुरहानपुर और आसपास के इलाकों से कई लोग शामिल हुए. इसी कार्यक्रम में मोहम्मद फैज ने वक्फ संसोधन बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करने का आरोप लगाया.
इसके अलावा उन्होंने औवेसी पर भी संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाया.
फैज खान ने सुनाई कथा
बुरहानपुर के कृष्ण मंगल परिसर में इस अनोकी कथा का आयोजन हुआ. इस कथा में मोहम्मद फैज खान ने हनुमान जी के जीवन से जुड़ी कई कहानियां सुनाईं. उन्होंने कहा कि हनुमान जी की कथा जितनी बार सुनी जाए. उतनी बार नई प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है. मोहम्मद फैज खान ने श्री रामचरित मानस के कई प्रसंगों को बहुत ही भावुक तरीके से समझाया.
पुराने मंदिरों का किया दौरा
गुरुवार को मोहम्मद फैज खान ने शहर की सभी ऐतिहासिक इमारतों और पुराने मंदिरों-धार्मिक स्थलों का दौरा किया और भगवान के दर्शन भी किए.उन्होंने कहा कि जीवनदायिनी मां ताप्ती नदी के किनारे बसे बुरहानपुर में पहुंचकर अति आनंदित और भक्ति में वातावरण का अनुभव हो रहा है.
वक्फ बिल पर दिया बयान
वक्फ बिल को लेकर मोहम्मद फैज खान ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और असदुद्दीन ओवैसी पर वक्फ की संपत्तियों पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया. फैज ने कहा कि यह बिल मुसलमानों के हित में है. इससे तकलीफ उन लोगों को हो रही है जो सालों से वक्फ की संपत्ति पर अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं. यह बिल गरीब मुसलमान के हितों की रक्षा करता है और इसी के साथ इस बिल के पास होने से वक्फ संपत्तियों का सदुपयोग होगा.
औवेसी पर लगाए आरोप
उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे हैं. अब इस बिल के पास हो जाने से इन्हें कब्जा छोड़ना पड़ेगा तो दर्द हो रहा है वक्फ संशोधन बिल पूरी तरह से मुसलमानों के हितों में है और यह किसी भी तरह से मुस्लिम विरोधी नहीं है.
यह भी पढ़े-MP में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 2 लाख पदों पर जल्द होगी भर्ती, सरकार का नया फैसला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!