trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12357374
Home >>Madhya Pradesh - MP

लो भइया, अब गधों की तलाश में जुटी MP पुलिस: थाने में दर्ज हुआ केस, CCTV फुटेज से जांच, जानिए क्या है मामला?

MP NEWS: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर लोगों के 25 गधे गायब हो गए, जिसकी शिकायत करने वे पुलिस स्टेशन पहुंचे. शिकायत के बाद पुलिस गधों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
MP NEWS
MP NEWS
Abhay Pandey|Updated: Jul 28, 2024, 07:57 PM IST
Share

MP NEWS: आपने पुलिस स्टेशन में इंसानों के लापता होने के मामलों की खबर तो सुनी होगी, लेकिन एमपी के बुरहानपुर जिले के कोतवाली पुलिस थाने में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने गधे गायब होने की शिकायत की है, जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल, बुरहानपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रजापति समाज ने पालतू गधे गुम होने के मामले की शिकायत पुलिस में की है. कुछ लोगों की शिकायत के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और इस गधे के मामले की तह तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है.

Manu Bhaker: CM मोहन ने दी मनु भाकर को ओलंपिक में मेडल जीतने पर दी बधाई, जानें ट्वीट में कही क्या खास बात?

उफनती नदी पार करते युवक की बाइक बह गई, ग्रामीणों की चेतावनी को नजरअंदाज किया, वीडियो में कैद हुइ घटना

6 लोगों के 25 पालतू गधे गायब 
बुरहानपुर में घटित इस मामले में 6 लोगों के 25 पालतू गधे गायब हो गए. इसकी रिपोर्ट लिखवाने लोग बुरहानपुर के कोतवाली पुलिस थाने में पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत में बताया कि चार दिन पहले 6 मालिकों के 25 गधे अचानक गायब हो गए. उनके मालिकों ने उन्हें काफी ढूंढा, लेकिन गधों का कोई सुराग नहीं मिला. काफी ढूंढने के बाद भी गधों का पता न चलने पर अंत में वे थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया.

शिकायत के बाद पुलिस ढूंढ रही है गधे
हताश हुए लोगों की परेशानी दूर करने के लिए पुलिस गधों को ढूंढने में जुट गई है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे गधों की गुमशुदगी का पता लगाया जा सके. गधों के मालिकों ने बताया कि ये गधे ही उनके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन हैं. उनसे कमाए पैसों से ही उनके घर का गुजारा होता है. ऐसे में अचानक गधों के गायब होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शिकायत के बाद थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने जांच के लिए गधा मालिकों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही उन्हें ढूंढ लिया जाएगा.

गधे रेती मिट्टी ढोने का काम करते
दरअसल, ये सभी गधे शहर के शिकारपुरा और प्रतापपुरा क्षेत्र के हैं. प्रजापति समाज के लोग गधों से रेती और मिट्टी ढोने का काम करवाते थे और इसी के सहारे उनका जीवन-यापन होता है. गधों के पालक का कहना है कि गधे रोज क्षेत्र में घूमकर वापस आ जाते हैं, लेकिन आज दूसरा दिन है और गधों का कोई पता नहीं चल रहा है.

Read More
{}{}