Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि उन्होंने पुलिसकर्मियों के घरों को भी नहीं बख्शा. बीती रात चोरों ने देवास स्थित जिला जेल परिसर में पुलिसकर्मियों के 4 सरकारी क्वार्टरों को निशाना बनाया. इस वारदात में एक हेड कांस्टेबल के घर से करीब ₹15 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हो गई. इसके अलावा 3 और पुलिसकर्मियों के घरों में भी चोरी हुई है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: MP Weather: एमपी के 18 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट! 8 इंच तक गिर सकता है पानी, IMD ने जारी की ये चेतावनी
देवास में चोरों के हौसले बुलंद
दरअसल, देवास जिला जेल परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में बीती रात चोरी हो गई. जानकारी के मुताबिक जिला जेल में हेड कांस्टेबल सुरेश बरड़ के घर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत करीब 15 लाख का माल चोरी हो गया. इसके अलावा रेखा पाटीदार प्रहरी, गार्ड रूम भगवान दीन बेदी प्रहरी, अंजुम खान प्रहरी भी चोरों का शिकार हुए. पुलिस को आशंका है कि चोर जेल परिसर की टूटी दीवार फांदकर अंदर घुसे. इस घटना ने जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. नाहर दरवाजा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: मेरी बेटी अपनी पसंद के लड़के से शादी करेगी, भवही की बात सुन लाल-पीला हो गए ताऊ; जमकर चले लाठी-डंडे
प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस पूरे मामले पर उप अधीक्षक अनिल आनंद दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला जेल परिसर में बने शासकीय क्वार्टरों में रहने वाले प्रहरियों के घरों में चोरी की वारदात हुई है, जिसकी सूचना पुलिस को दी जा चुकी है. उन्होंने आशंका जताई कि चोर परिसर की टूटी हुई दीवार फांदकर अंदर घुसे हो सकते हैं. दीवार की खराब हालत को लेकर प्रशासन को पहले ही अवगत कराया जा चुका है. जिन पुलिसकर्मियों के घरों में चोरी हुई, उनमें से कुछ उस समय घर पर मौजूद नहीं थे. चोरी की घटना होना जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी जेल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कैदी मोबाइल फोन पर बात करता नजर आया था. (सोर्स- लल्लूराम डॉट कॉम)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!