CBSE Board Result: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का भी रिजल्ट जारी हो गया है. बता दें कि इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक चली थी. ऐसे में स्टूडेंट्स केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस तरह चेक कर सकते हैं CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
बता दें कि इस साल सीबीएसई ने 10वीं क्लास के एग्जाम के लिए परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित कराई थी. सीबीएसई की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल करीब 20 लाख से छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. माना जा रहा है कि रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है, लेकिन फिलहाल इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
ऐसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट
साल 2023 में सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में 93.12 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 2022 में पासिंग पर्सेंटेज 94.40 प्रतिशत रहा था, ऐसे में 2022 की तुलना में परिणाम 2024 में कम रहा था. ऐसे में इस साल के रिजल्ट पर भी सबकी नजरें लगी हुई है. करीब 20 लाख स्टूडेंट्स 10वीं बोर्ड सीबीएसई के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः CBSE Result 2024 Live: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, इस तरह चेक करें नंबर