Bageshwar Dham News-मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस की एक टीम की सूचना मिली की एक एंबुलेंस में महिलाओं को ले जाया जा रहा है. इस पुलिस ने एंबुलेंस को रोका और महिलाओं को थाने लेकर पहुंची. यहां महिलाओं ने बागेश्वर धाम के सेवादारों पर गंभीर आरोप लगाए. सेवादारों ने सोमवार की रात में कई महिलाओं को एंबुलेंस में भरकर स्टेशन पर भेजने की कोशिश की. हिलाओं ने आरोप लगाया कि बागेश्वर धाम की सेवादार मिनी ने उनके बाल पकड़कर जबरन एम्बुलेंस में बिठाया और जान से मारने की धमकी दी.
महिलाओं को कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि उन्हें कहां लेकर जाया जा रहा था. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है.
जान से मारने की धमकी
जो वीडियो सामने आया है उसमें एक युवती कह रही है कि उन्हें कहीं ले जाकर जान से मार दिया जाएगा. उसने कहा कि धमकी दी गई है कि नहीं जाने पर काटकर फेंक देंगे. वहीं युवती ने बताया कि वह बागेश्वर धाम में रहती थी और परिवार वाले परेशान करते हैं. वीडियो में युवती ने कहा कि उसे नहीं पता कि कहां ले जाया जा रहा है. उसने वापस बागेश्वर धाम जाने की इच्छा जताई.
महिलाओं पर चोरी का आरोप
इस पूरे मामले में लवकुशनगर थाना क्षेत्र टीआई अजय अंबे ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि यह महिलाएं पिछले 6 महीने से बागेश्वर धाम में रुकी हुईं थीं. इन पर धाम में चोरी, चेन स्नेचिंग और दूसरी अप्रिय घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था. पुलिस पूछताछ के बाद सभी महिलाओं को छोड़ दिया गया.
रेलवे स्टेशन पर छोड़ने को कहा
इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में एक व्यक्ति एम्बुलेंस ड्राइवर से पूछताछ कर रहा है, जिसमें ड्राइवर कह रहा है कि पन्ना के सेवादार कल्लू दादा ने महिलाओं को महोबा रेलवे स्टेशन छोड़ने को कहा था. महिलाओं ने आरोप लगाया कि बागेश्वर धाम की सेवादार मिनी ने उनके बाल पकड़कर जबरन एम्बुलेंस में बिठाया.
पेशी के नाम पर धाम में रुकी हुई थीं महिलाएं
बागेश्वर धाम के सेवादार कुंज बिहारी ने बताया कि ये महिलाएं पेशी के नाम पर धाम में रुकी हुई थीं. यहां लगातार चोरियां हो रही थीं. करीब 70-80 ऐसे लोगों को निगरानी में रखा गया था. इन लोगों को समझाया गया था इसके बाद भी जब यह नहीं गए तो उन्हें गाड़ियों से रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोर्स-दैनिक भास्कर
यह भी पढ़े-कपिल शर्मा हत्याकांड में वेबसीरीज एंगल! 24 दिन बाद खुला कत्ल का राज, पुलिस भी रह गई हैरान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!