Chhatarpur Education Department: मध्य प्रदेश के छतरपुर से शिक्षा विभाग की लापरवाही का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. जहां एक मृतक शिक्षक की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने में लगा दी गई. यही नहीं इसके लिए बकायता आदेश भी जारी हो गया. मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में आदेश को निरस्त कर जांच के आदेश दिए हैं.
लापरवाही की हद
शिक्षा विभाग का यह कारनामा पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. शिक्षा विभाग के इस कारनामे से न सिर्फ छतरपुर बल्कि पूरे एमपी में यहां के अधिकारी-कर्मचारियों की किरकिरी हो रही है. मामला उजागर होने के बाद शिक्षा अधिकारी ने गलती स्वीकारते हुए दिवंगत प्राचार्य का नाम ड्यूटी से हटाने की बात कही है.
13 दिसंबर को हुआ था निधन
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. 13 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. शिक्षा विभाग द्वारा इस उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन के लिए जिले के लगभग 5,00 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. लापरवाही यह है कि इन 5 सैकड़ा शिक्षकों में एक नाम चंद्रप्रकाश तिवारी का है जो कि हाई स्कूल सिमरिया के भूतपूर्व प्राचार्य और जीव विज्ञान विषय के शिक्षक रहे हैं. 13 दिसंबर 2024 को उनका निधन हो गया था. लेकिन शिक्षा विभाग के दस्तावेजों में वे आज भी जीवित हैं.
ऐसे हुआ खुलासा
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में 16 मार्च को उन्हें प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया. शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 16 मार्च को प्रशिक्षण की दूसरी पारी यानि की दोपहर डेढ़ बजे से पांच बजे तक उन्हें प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है. वहीं आर.पी. प्रजापति, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, ने बताया है कि कितने शिक्षकों की ड्यूटी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगाई है. इसकी सही संख्या मुझे पता नहीं है. एक दिवंगत प्राचार्य की ड्यूटी लगाए जाने का मामला मेरे में संज्ञान में आया है, संबंधित प्राचार्य का नाम सूची से हटा दिया गया है.
आदेश निरस्त
इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति ने बताया कि "कॉपियां जांचने वाले शिक्षकों की लिस्ट बहुत पहले ही भोपाल भेजी जाती है. जब लिस्ट भेजी गई थी, तब वह शिक्षक जीवत थे. अब उस आदेश को निरस्त कर दिया गया है."
रिपोर्ट- हरीश गुप्ता, जी मीडिया छतरपुर
ये भी पढ़ें- MP में बदला मौसम का मिजाज, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट! जानिए अपडेट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!