Chhatrapur Viral Videos-मध्यप्रदेश के छतरपुर में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया ने अचानक से भाषण देते-देते मुर्गे की आवाज निकाली. उन्होंने मंच से कूकडूं कूं... की आवाज जोर से निकाली. यह सुनते ही मंच पर विधायक, बीजेपी कार्यकर्ता जोर-जोर से हंसी के ठहाके लगाने लगे. आपातकाल के 50 साल होने पर बीजेपी ने संविधान हत्या दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें पूर्व मंत्री सोते हुए नजर आए.
पूर्व मंत्री को सोता देख भाषण दे रहे है रामकृष्ण कुसमिरया ने मंच से मुर्गे की आवाज निकाली ताकि उनकी नींद खुल सके.
चर्चा में आया वीडियो
गुरुवार को छतरपुर के पार्टी कार्यालय में संगोष्ठि आयोजित की गई. जिसमें विधायक, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया सहित जिले के बीजेपी विधायक और नेता शामिल हुए. मंच से मुर्गे की आवाज निकालते हुए कुसमारिया का वीडियो और पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह का वीडियो चर्चा में बना हुआ है.
पूर्व मंत्री की लगी झपकी
कार्यक्रम के दौरान एक मजेदार घटना हुई. मंच पर बैठ पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह उर्फ भंवर राजा की आंख लग गई, वे झपकी लेते हुए दिखाई देते. आपातकाल के बारे में बताते हुए रामकृष्ण कुसमारिया ने 1975 में अपनी गिरफ्तारी और जेल के अनुभवों के बारे में बताया. उन्होंने मंच से अचानक मुर्गे की आवाज निकाल दी, और माहौल को हल्का कर दिया.
आजादी के बाद का काला अध्याय
वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि 25 जून 1975 को लगाया गया आपातकाल आजादी के बाद का सबसे काला अध्याय था. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया गया. भार्गव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी अब देश से समाप्त हो चुकी है. उन्हें लोकतंत्र, संविधान और अंबेडकर जी के नाम पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!